menu-icon
India Daily

पीरियड्स आते ही पिंपल्स से भर जाता है चेहरा? आजमाएं ये घरेलू उपाय; फेस हो जाएगा क्लियर!

ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि पीरियड्स के दौरान पिंपल्स होना एक हार्मोनल बदलाव का हिस्सा है, जो आम समस्या है. इस दौरान अगर चेहरे पर पिंपल्स निकलते हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं है. आप कुछ घर के उपायों को अपनाकर इन पिंपल्स से छुटकारा पा सकती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Pimple Face During Periods
Courtesy: Pinterest

Pimple Face During Periods: हर महीने महिलाओं को पीरियड्स आते हैं और इस दौरान उनके शरीर में कई बदलाव होते हैं. इनमें से एक आम समस्या है चेहरे पर पिंपल्स होना. हार्मोनल चेंजेस की वजह से पीरियड्स के समय महिलाओं के चेहरे पर पिंपल्स या एक्ने हो सकते हैं, जो किसी के लिए भी परेशान करने वाली बात हो सकती है. लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप इस समस्या का इलाज घर बैठे कुछ आसान घरेलू उपायों से कर सकती हैं? आइए जानते हैं ब्यूटी एक्सपर्ट से कुछ खास टिप्स, जिनसे आप अपने पिंपल्स को कम कर सकती हैं.

ब्यूटी एक्सपर्ट का कहना है कि पीरियड्स के दौरान पिंपल्स होना एक हार्मोनल बदलाव का हिस्सा है, जो आम समस्या है. इस दौरान अगर चेहरे पर पिंपल्स निकलते हैं, तो घबराने की कोई बात नहीं है. आप कुछ घर के उपायों को अपनाकर इन पिंपल्स से छुटकारा पा सकती हैं.

नारियल तेल 

पीरियड्स के दौरान पिंपल्स को बढ़ने से रोकने के लिए सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आप पिंपल्स को हाथों से न छुएं, क्योंकि इससे समस्या और बढ़ सकती है. इसके बजाय आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. सोने से पहले थोड़ी मात्रा में नारियल तेल लेकर उसे चेहरे पर लगा लें, इससे आपकी त्वचा को हाइड्रेशन मिलेगा और पिंपल्स कम होंगे.

एलोवेरा जेल 

एलोवेरा जेल भी एक बेहतरीन उपाय है. आप इसे सोने से पहले चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ सकती हैं. एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं.

फेस पैक

अगर आपको घर पर एक अच्छा फेस पैक बनाना है, तो यह उपाय आपके लिए बेहतरीन रहेगा. इसके लिए आपको नीम के पत्ते, आलू का रस, खीरे का जूस और टी-ट्री ऑयल की जरूरत होगी.

फेस पैक बनाने का तरीका

  • सबसे पहले नीम के पत्तों को मिक्सर में पीस लें और उसका पेस्ट बना लें.
  • अब इसमें आलू का रस, खीरे का जूस, और थोड़ा सा टी-ट्री ऑयल डालें.
  • अब इसे अच्छे से मिला लें और चेहरे पर लगाएं.
  • इसे करीब 30 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें, फिर ठंडे पानी से धो लें.

यह फेस पैक आपके चेहरे से पिंपल्स को कम करने में मदद करेगा, क्योंकि नीम और टी-ट्री ऑयल दोनों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को साफ रखते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इसके बाद ही फेस पैक का इस्तेमाल करें ताकि आपके पोर्स खुले हों और पैक आसानी से स्किन में समा जाए. आप यह फेस पैक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं. इस उपाय से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.