menu-icon
India Daily

लगातार झड़ रहे हैं बाल तो आज ही छोड़ दें इस चीज का सेवन, पुरुष रहें ज्यादा सतर्क, रिसर्च में हुआ खुलासा

नई रिसर्च के अनुसार ज्यादा शुगर और मीठे ड्रिंक्स का सेवन बाल झड़ने, खासकर मेल पैटर्न बाल्डनेस के बढ़ते जोखिम से जुड़ा पाया गया है. हालांकि बाल झड़ने का शुगर से संबंध अभी पूरी तरह से साबित नहीं हुआ है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
hair fall
Courtesy: freepik

दैनिक सोडा या मीठे पेयों की आदत सिर्फ वजन बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बालों पर भी असर डाल सकती है. हालिया अध्ययनों में पाया गया है कि ज्यादा शुगर लेने वालों में हेयर लॉस का खतरा अधिक दिखा.

वैज्ञानिकों का मानना है कि शुगर का अधिक सेवन शरीर में सूजन, हार्मोनल असंतुलन और इंसुलिन रेजिस्टेंस जैसी समस्याओं को बढ़ाता है, जो धीरे-धीरे बालों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं. हालांकि यह संबंध अभी पूरी तरह साबित नहीं हुआ है.

उच्च शुगर सेवन और बालों का झड़ना

अध्ययन बताते हैं कि जिन लोगों की डाइट में मीठे ड्रिंक्स की मात्रा अधिक होती है, उनमें बालों के पतले होने की संभावना ज्यादा देखी गई. यह ट्रेंड खास तौर पर पुरुषों में मेल पैटर्न बाल्डनेस से जुड़ा पाया गया. शोधकर्ता इसे एक सांख्यिकीय संबंध मानते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य पर शुगर के व्यापक प्रभाव की ओर संकेत देता है.

शुगर कैसे करती है नुकसान

विशेषज्ञों के अनुसार, ज्यादा शुगर शरीर में क्रॉनिक इंफ्लेमेशन को बढ़ा सकती है. यह सूजन बालों के फॉलिकल्स को कमजोर कर उनकी वृद्धि धीमी कर देती है. इसके अलावा हार्मोनल बदलाव और इंसुलिन रेजिस्टेंस भी जड़ों पर नकारात्मक असर डालते हैं, जिससे समय के साथ हेयर लॉस बढ़ सकता है.

पोषक तत्वों की कमी का खतरा

मीठे पेयों का अधिक सेवन अक्सर उन जरूरी पोषक तत्वों की कमी पैदा कर देता है जो बालों की मजबूती के लिए आवश्यक हैं. विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन जैसे तत्वों की कमी बालों की संरचना को कमजोर कर सकती है. ऐसे में शुगर-हेवी डाइट लंबे समय में हेयर हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती है.

विशेषज्ञों की चेतावनी

हालांकि रिसर्च में पाया गया कि संबंध पुख्ता निष्कर्ष नहीं है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि बालों का झड़ना कई कारणों से जुड़ा होता है, जिनमें अनुवांशिकता एक प्रमुख कारण है. फिर भी मीठे ड्रिंक्स कम करना बालों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

इन ड्रिंक्स से दूरी क्यों जरूरी

सोडा, मीठी कॉफी, पैक्ड जूस और कई बार आर्टिफिशियल स्वीटनर वाले पेय भी बालों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं. पानी और पोषक आहार को प्राथमिकता देना बालों की उम्र बढ़ाने में मददगार हो सकता है. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि हेयर लॉस महसूस करने वाले लोग डॉक्टर से व्यक्तिगत सुझाव जरूर लें.