जकार्ता किसे पछाड़ कर बना सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर, लिस्ट में दिल्ली कहां?
Princy Sharma
27 Nov 2025
जकार्ता
जकार्ता अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है, जिसने टोक्यो को पीछे छोड़कर टॉप पर जगह बना ली है.
क्या कहती हैं रिपोर्ट?
UN की वर्ल्ड अर्बनाइजेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2025 रिपोर्ट कहती है कि जकार्ता में लगभग 42 मिलियन लोग हैं.
दूसरा स्थान
ढाका, बांग्लादेश, अब 37 मिलियन लोगों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है.
तीसरा स्थान
टोक्यो अब 33 मिलियन लोगों के साथ तीसरे नंबर पर है. हालांकि, यह 2018 की UN रिपोर्ट में पहले नंबर पर था.
क्यों हुआ ये बदलाव?
यह बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि UN ने शहर या शहरी इलाका किसे माना जाए, यह तय करने के लिए एक नया तरीका इस्तेमाल किया.
कैसे की गई रैंकिंग?
नया तरीका आबादी और भूगोल के आधार पर शहरों को मापने के लिए एक जैसे ग्लोबल नियमों का इस्तेमाल करता है.
शहरी आबादी
रिपोर्ट कहती है कि शहरी आबादी बहुत ज्यादा बढ़ी है. 1950 में दुनिया की 20% आबादी से बढ़कर आज लगभग आधी हो गई है.
मेगासिटी
2050 तक, ज्यादातर आबादी शहरों में बढ़ेगी, जिससे शहरी इलाके और भी बड़े हो जाएंगे. मेगासिटी (10+ मिलियन लोग) की संख्या 1975 में 8 से बढ़कर 2025 में 33 हो गई, जिसमें टॉप 10 में 9 एशिया के हैं.
टॉप 10
10 सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से नौ एशिया में हैं: जकार्ता, ढाका, टोक्यो, नई दिल्ली, शंघाई, गुआंगज़ौ, काहिरा, मनीला, कोलकाता और सियोल।