जकार्ता किसे पछाड़ कर बना सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर, लिस्ट में दिल्ली कहां?
Princy Sharma
2025/11/27 17:13:34 IST
जकार्ता
जकार्ता अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है, जिसने टोक्यो को पीछे छोड़कर टॉप पर जगह बना ली है.
Credit: Pinterestक्या कहती हैं रिपोर्ट?
UN की वर्ल्ड अर्बनाइजेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2025 रिपोर्ट कहती है कि जकार्ता में लगभग 42 मिलियन लोग हैं.
Credit: Pinterestदूसरा स्थान
ढाका, बांग्लादेश, अब 37 मिलियन लोगों के साथ दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है.
Credit: Pinterestतीसरा स्थान
टोक्यो अब 33 मिलियन लोगों के साथ तीसरे नंबर पर है. हालांकि, यह 2018 की UN रिपोर्ट में पहले नंबर पर था.
Credit: Pinterestक्यों हुआ ये बदलाव?
यह बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि UN ने शहर या शहरी इलाका किसे माना जाए, यह तय करने के लिए एक नया तरीका इस्तेमाल किया.
Credit: Pinterestकैसे की गई रैंकिंग?
नया तरीका आबादी और भूगोल के आधार पर शहरों को मापने के लिए एक जैसे ग्लोबल नियमों का इस्तेमाल करता है.
Credit: Pinterestशहरी आबादी
रिपोर्ट कहती है कि शहरी आबादी बहुत ज्यादा बढ़ी है. 1950 में दुनिया की 20% आबादी से बढ़कर आज लगभग आधी हो गई है.
Credit: Pinterestमेगासिटी
2050 तक, ज्यादातर आबादी शहरों में बढ़ेगी, जिससे शहरी इलाके और भी बड़े हो जाएंगे. मेगासिटी (10+ मिलियन लोग) की संख्या 1975 में 8 से बढ़कर 2025 में 33 हो गई, जिसमें टॉप 10 में 9 एशिया के हैं.
Credit: Pinterestटॉप 10
10 सबसे अधिक आबादी वाले शहरों में से नौ एशिया में हैं: जकार्ता, ढाका, टोक्यो, नई दिल्ली, शंघाई, गुआंगज़ौ, काहिरा, मनीला, कोलकाता और सियोल।
Credit: Pinterest