डैंड्रफ बन सकता है आपकी डेट का दुश्मन, घर बैठे करें उपाय


Reepu Kumari
2025/11/27 15:39:52 IST

नींबू दूर करे खुजली

    नींबू का रस जड़ों पर लगाएं, डैंड्रफ की परत साफ होती है.

Credit: Pinterest

दही देगा कंडीशनिंग

    दही स्कैल्प को ठंडक और नमी देकर परत हटाता है.

Credit: Pinterest

टी-ट्री ऑयल असरदार

    नारियल तेल में मिलाकर लगाने से फंगल डैंड्रफ कम होता है.

Credit: Pinterest

एलोवेरा हाइड्रेट करेगा

    एलोवेरा जेल बालों को नमी देकर जलन कम करता है.

Credit: Pinterest

गुनगुने पानी से धोएं

    बहुत गर्म पानी डैंड्रफ बढ़ाता है, गुनगुने से धोएं.

Credit: Pinterest

हफ्ते में दो बार शैम्पू

    नियमित सफाई से परत, गंदगी और रूखापन नहीं बढ़ता.

Credit: Pinterest

नारियल तेल पोषण देता है

    स्कैल्प नरम होता है और डैंड्रफ बनने की संभावना कम होती है.

Credit: Pinterest

बालों को गीला छोड़ना नुकसान

    गीले बालों में फंगस बढ़ते हैं, तुरंत सुखाएं.

Credit: Pinterest

Disclaimer

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories