डैंड्रफ बन सकता है आपकी डेट का दुश्मन, घर बैठे करें उपाय
नींबू दूर करे खुजली
नींबू का रस जड़ों पर लगाएं, डैंड्रफ की परत साफ होती है.
दही देगा कंडीशनिंग
दही स्कैल्प को ठंडक और नमी देकर परत हटाता है.
टी-ट्री ऑयल असरदार
नारियल तेल में मिलाकर लगाने से फंगल डैंड्रफ कम होता है.
एलोवेरा हाइड्रेट करेगा
एलोवेरा जेल बालों को नमी देकर जलन कम करता है.
गुनगुने पानी से धोएं
बहुत गर्म पानी डैंड्रफ बढ़ाता है, गुनगुने से धोएं.
हफ्ते में दो बार शैम्पू
नियमित सफाई से परत, गंदगी और रूखापन नहीं बढ़ता.
नारियल तेल पोषण देता है
स्कैल्प नरम होता है और डैंड्रफ बनने की संभावना कम होती है.
बालों को गीला छोड़ना नुकसान
गीले बालों में फंगस बढ़ते हैं, तुरंत सुखाएं.
Disclaimer
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.