Haldi Ke Totke: पीली हल्दी से दूर होगी पैसों की समस्या, बस ऐसे करें ये टोटका, है इतनी ताकतवर
भगवान विष्णु को हल्दी बहुत प्रिय है. हल्दी का दान करने से भगवान हरि प्रसन्न होते हैं. इस उपाय से भगवान विष्णु के साथ-साथ आपको माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है और धन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होती हैं.

Haldi Ke Totke: आपको हर घर की रसोई में हल्दी जरूर मिलेगी. हल्दी एक ऐसी औषधि है जिसमें दैवीय गुण होते हैं. हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगलकारी माना जाता है. यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि जीवन में खुशहाली भी लाती है. हल्दी नकारात्मक ऊर्जा का नाश करती है. आइए जानते हैं इसके कुछ अचूक टोटके, जिनके इस्तेमाल से हम धन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
हल्दी कई रंगों की होती है और इन रंगों के आधार पर इसका ग्रहों से संबंध तय होता है. हल्दी पीले, नारंगी और काले रंग की होती है. पीली हल्दी बृहस्पति से संबंधित है. नारंगी रंग मंगल से संबंधित है और काली रंग शनि से संबंधित है. ज्योतिष में बृहस्पति को मजबूत करने और उससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पीली हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है.
हल्दी के उपयोग-(Haldi Ke Totke)
- यदि विवाह संबंधी समस्या हो तो प्रतिदिन सुबह जल में हल्दी मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए.
- अगर आप वाणी की शक्ति बढ़ाना चाहते हैं तो रोज सुबह नहाने के बाद माथे और कंठ पर हल्दी का तिलक लगाएं.अगर आप धन की बचत करना चाहते हैं तो धन रखने के स्थान पर हल्दी की दो गांठ रखें.
- यदि आप बृहस्पति से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो गले में पीले धागे में हल्दी पहनें.नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने के लिए शरीर पर हल्दी लगाकर स्नान करना लाभकारी होता है.
- भगवान विष्णु को हल्दी बहुत प्रिय है. हल्दी का दान करने से भगवान हरि प्रसन्न होते हैं. इस उपाय से भगवान विष्णु के साथ-साथ आपको माता लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होती है और धन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होती हैं.
- अगर आपको सोते समय बुरे सपने आते हैं तो हल्दी की गांठ पर मौली बांधकर अपने तकिए के पास रखकर सोएं. ऐसा करने से आपको कभी भी बुरे सपने नहीं आएंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और सूचना पर आधारित है. यह बताना आवश्यक है कि इंडिया डेली किसी भी मान्यता या सूचना की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या विश्वास पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.