26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड में यहां जाकर लें बर्फबारी का मजा


Km Jaya
20 Jan 2026

लॉन्ग वीकेंड पर बर्फबारी देखने का प्लान

    जनवरी के आखिरी हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी मिल रही है. इसी वजह से लोग बर्फबारी देखने का प्लान बना रहे हैं.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

    19 से 25 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इससे पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी.

हिमाचल के किन इलाकों में बर्फबारी

    हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ही बर्फबारी की संभावना है. शिमला और कुफरी जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स में उम्मीद कम है.

मनाली में बर्फ देखने का मौका

    एक्यू वेदर के अनुसार 26 से 28 जनवरी तक मनाली में बर्फबारी हो सकती है. यह स्नो लवर्स के लिए अच्छी खबर है.

स्पीति घाटी में भारी स्नोफॉल

    स्पीति में पहले से काफी बर्फ जमी हुई है. 26 और 27 जनवरी को यहां फिर से स्नोफॉल की संभावना है.

मणिकरण की बर्फीली खूबसूरती

    मणिकरण में 26 और 27 जनवरी को बर्फबारी हो सकती है. बर्फ और हॉट स्प्रिंग्स का कॉम्बिनेशन लोगों को आकर्षित करता है.

उत्तराखंड में बर्फबारी का हाल

    उत्तराखंड में इस बार कम बर्फबारी हुई है. ज्यादातर निचले हिल स्टेशन पर स्नोफॉल नहीं मिलेगा.

ऑली में स्नो स्पोर्ट्स का मजा

    ऑली में 26 और 27 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है. यहां स्कीइंग और स्नो गेम्स का मजा लिया जा सकता है.

चोपता में सर्दियों की जादुई वादियां

    चोपता में जनवरी के आखिर में बर्फबारी होती है. 26 और 27 जनवरी यहां घूमने के लिए अच्छे दिन हो सकते हैं.

ट्रिप प्लान से पहले मौसम जरूर देखें

    पहाड़ों में मौसम जल्दी बदलता है. यात्रा से पहले मौसम अपडेट और रोड कंडीशन जरूर जांच लें.

More Stories