ऑफिस लुक को स्टाइलिश बनाएंगी ये 9 ट्रेंडी सलवार कमीज


Reepu Kumari
20 Jan 2026

स्ट्रेट कट सलवार कमीज

    स्ट्रेट कट डिजाइन ऑफिस के लिए सबसे सेफ और प्रोफेशनल माना जाता है. यह बॉडी को स्लीम लुक देता है और पूरे दिन पहनने में आरामदायक रहता है.

कॉटन सलवार कमीज

    कॉटन फैब्रिक ऑफिस के लंबे घंटों के लिए परफेक्ट होता है. यह पसीना नहीं आने देता और सिंपल लुक के साथ एलिगेंस भी बनाए रखता है.

पेस्टल कलर सलवार कमीज

    हल्के रंग जैसे पीच, स्काई ब्लू और मिंट ग्रीन ऑफिस में सॉफ्ट और क्लासी लुक देते हैं. ये आंखों को भी सुकून पहुंचाते हैं.

प्रिंटेड सलवार कमीज

    छोटे और सटल प्रिंट वाली सलवार कमीज ऑफिस के लिए बेस्ट रहती है. यह लुक को फ्रेश बनाती है लेकिन ओवर नहीं लगती.

सिंपल कुर्ता विद प्लाजो

    सलवार की जगह प्लाजो के साथ कुर्ता पहनना आजकल काफी ट्रेंड में है. यह मॉडर्न और प्रोफेशनल दोनों लगता है.

अनारकली स्टाइल सलवार कमीज

    हल्की फ्लेयर वाली अनारकली सलवार कमीज ऑफिस मीटिंग्स के लिए अच्छा ऑप्शन होती है. ध्यान रखें कि डिजाइन बहुत भारी न हो.

फुल स्लीव सलवार कमीज

    फुल स्लीव कुर्ता ऑफिस में एलिगेंट और डिसेंट लुक देता है. यह फॉर्मल माहौल के लिए बिल्कुल सही रहता है.

सॉलिड कलर सलवार कमीज

    एक ही रंग की सलवार कमीज ऑफिस के लिए सबसे क्लासी मानी जाती है. इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी किया जा सकता है.

कॉलर नेक सलवार कमीज

    कॉलर नेक डिजाइन सलवार कमीज को शर्ट जैसा प्रोफेशनल टच देता है. यह ऑफिस वियर के लिए ट्रेंडी और स्मार्ट ऑप्शन है.

More Stories