Drinking alcohol can cause liver and throat cancer as well as heart and brain stroke: शराब और सिगरेट के डिब्बे पर मौत होती है फिर भी लोग पीते हैं. कुछ लोग कभी-कभी तो कुछ लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं. शराब हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही खतरनाक होती है. अगर आप रोजाना ड्रिंक कर रहें हैं तो ये खबर आप के लिए है. हेल्थ एक्सपर्ट्स शराब के सेवन को लेकर हमेशा लोगों को अलर्ट करते रहते हैं. ड्रिंक करने से लीवर तो खराब होती ही है उसके साथ-साथ शरीर के कई अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं. आइए जानते हैं कि रोजाना ड्रिंक करने से लीवर के अलावा शरीर का और कौन सा अंग प्रभावित हो सकता है.
कैंसर के शिकार हो सकते हैं आप
शराब को लेकर की गई अलग-अलग शोध में कई खुलासे किए गए हैं. कई शोध में पाया गया है कि अधिक मात्रा में रोजाना शराब का सेवन करने से गले और लीवर में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए अगर आप रोजाना अधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रहे हैं तो आपको छोड़ देनी चाहिए. क्योंकि जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
हार्ट अटैक
शराब पीने से ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. बीपी हाई होने की वजह से दिल को दिक्कत हो सकती है. ऐसी स्थिति में हार्ट अटैक आने के खतरा बढ़ जाता है. सिर्फ दिल ही नहीं रोजाना अधिक मात्रा में शराब पीने से स्ट्रोक भी आ सकता है. इसलिए आपको शराब पीने से बचना चाहिए.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है.