menu-icon
India Daily

Diwali 2025: दिवाली ऑफिस पार्टी में दिखना है पटाखा? इन 5 बॉलीवुड हसीनाओं की ऑउटफिट्स करें रिक्रिएट

Diwali 2025 Fashion: दिवाली सिर्फ रौशनी और मिठाइयों का नहीं, बल्कि एथनिक फैशन दिखाने का भी मौका है, खासकर ऑफिस पार्टी में. अगर आप ट्रेंडी और ट्रेडिशनल लुक को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो परेशान न हों. यहां कुछ बॉलीवुड से इंस्पायर्ड बेस्ट लुक्स हैं जो आपको बना देंगे सबसे स्टाइलिश.

princy
Edited By: Princy Sharma
Diwali 2025: दिवाली ऑफिस पार्टी में दिखना है पटाखा? इन 5 बॉलीवुड हसीनाओं की ऑउटफिट्स करें रिक्रिएट
Courtesy: Pinterest

Diwali 2025 Outfits: दिवाली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं है यह आपके बेहतरीन एथनिक फैशन को दिखाने का भी एक बेहतरीन समय है, खासकर अगर ऑफिस दिवाली पार्टी हो! अगर आप इस बात को लेकर उलझन में हैं कि क्या पहनें जो ट्रेंडी भी हो और पारंपरिक भी, तो चिंता न करें.

पेश हैं कुछ बेहतरीन बॉलीवुड से इंस्पायर्ड एथनिक लुक जो आपको आपके ऑफिस सेलिब्रेशन में सबसे स्टाइलिश बना देंगे. चलिए नजर डालते हैं इन शानदार लुक्स पर.

Diwali 2025 Outfits
Diwali 2025 Outfits Pinterest

आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट हमेशा अपने स्टाइल को मिनिमल लेकिन एलिगेंट रखती हैं. अगर आप अपने दिवाली आउटफिट में थोड़ा ग्लैमर जोड़ना चाहती हैं, तो उनका रॉयल पर्पल लहंगा एकदम सही है. हल्की कढ़ाई वाला एक चटख रंग का लहंगा चुनें और इसे एक सिंपल ब्लाउज के साथ पेयर करें. 

Diwali 2025 Outfits
Diwali 2025 Outfits Pinterest

जान्हवी कपूर 

अगर आपको पारंपरिक पहनावा पसंद है, तो जान्हवी कपूर का बनारसी साड़ी लुक ज़रूर ट्राई करें. सुनहरे ज़री के काम वाली सिल्क साड़ी एक शाही और खूबसूरत एहसास देती है. इसे एक छोटी बिंदी, झुमके और एक सुंदर जूड़ा के साथ पहनें. यह लुक क्लासी है और पेशेवर माहौल के लिए एकदम सही है.

Diwali 2025 Outfits
Diwali 2025 Outfits Pinterest

मौनी रॉय 

साड़ी में एक बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहती हैं? ऑफ-व्हाइट साड़ी के साथ मौनी रॉय का स्लीवलेस ब्लाउज़ ट्राई करें. यह कॉम्बिनेशन ग्लैमरस होने के साथ-साथ पारंपरिक भी है. भारी-भरकम ज्वेलरी की बजाय बोल्ड इयररिंग्स या सिंगल कड़ा पहनें. एक साफ-सुथरे और स्टाइलिश लुक के लिए अपने मेकअप को न्यूड और बालों को वेवी रखें.

Diwali 2025 Outfits
Diwali 2025 Outfits Pinterest

सारा अली खान 

सारा अली खान की तरह सुनहरे रंग की डिज़ाइन वाला ऑफ-व्हाइट अनारकली सूट चुनें. यह त्यौहारी लेकिन मुलायम है. आप इसे दुपट्टे के साथ या बिना दुपट्टे के पहन सकती हैं. इसे क्लासी और आरामदायक बनाने के लिए सुनहरे झुमके और कोल्हापुरी सैंडल पहनें.

Diwali 2025 Outfits
Diwali 2025 Outfits Pinterest

अनन्या पांडे 

अगर आराम सबसे जरूरी है, तो अनन्या पांडे का गहरा नीला सलवार सूट एक बेहतरीन विकल्प है. यह सिंपल होने के साथ-साथ एलिगेंट भी है. इसे दुपट्टे पर बेल्ट के साथ पहनें या हाथ से बना क्लच साथ रखें. मिनिमल मेकअप और खुले बाल इस मॉडर्न एथनिक लुक को पूरी तरह से पूरा करेंगे.