Dhanteras 2025 Wishes: 18 अक्टूबर से रोशनी का त्योहार शुरू होने वाला है. पहले दिन धनतेरस से घर में मां लक्ष्मी का स्वागत किया जाएगा. इस दिन लोग भगवान धन्वंतरि की पूजा करते हैं. भगवान गणेश और कुबेर की भी पूजा की जाती है.
इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. साथ में लोग धनतेरस पर बड़ी संख्या में बर्तन भी खरीदते हैं. अगर आप धनतेरस के शुभ मौके पर अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो यह मैसेज शेयर करें.
- धनतेरस का पावन दिन आ गया है, सभी के लिए नई खुशियां लेकर. लक्ष्मी और गणेश आपके घर में विराजमान हों, खुशियों की छाया हमेशा बनी रहे. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- यह धनतेरस बेहद खास हो, लक्ष्मी आपके घर में विराजमान हों, कोई दूर न हो और सब आपके साथ रहें. धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!
- यह दिवाली से एक दिन पहले आता है, यह धन की वर्षा लाता है, हम इसे धनतेरस कहते हैं. यह बहुत सुंदर है, बहुत ठंडा है, धनतेरस की शुभकामनाएं.
- आपका संसार दीपों की रोशनी से जगमगा उठे. आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों. मां लक्ष्मी आप पर कृपा करें. इस धनतेरस पर आप धनवान बनें. आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
- मां लक्ष्मी आपके घर में निवास करें और आपको सदैव धन-धान्य से परिपूर्ण करें. आपके घर में सदैव स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहे. धनतेरस आपके लिए अत्यंत मंगलमय हो. आपको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
- दीपों की रोशनी से जग जगमगाए, हर घर खुशियों से भर जाए, धनतेरस पर आप पर धन-धान्य की वर्षा हो, मां लक्ष्मी आपके जीवन में वास करें.
- सोना-चांदी खरीदें, आपके घर में खुशियों की मधुर झंकार गूंजे, धनतेरस का यह पावन दिन प्रकाश लाए, हर हृदय आनंद के प्रकाश से भर जाए.
- प्रेम से मिट्टी के दीये जलाएं, त्योहार की खुशबू हर कोने में भर जाए, धनतेरस खुशियों की सौगात लाए, मां लक्ष्मी आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें.
- धनतेरस का पावन दिन आ गया है, यह खुशियों का सागर लेकर आ गया है, हर हृदय में आस्था का दीप जले, आपका जीवन अपार प्रकाश से भरे.
- अगर आपके पास सोना नहीं है, तो चांदी खरीदिए, हंसी से अपने दिल को सींचिए, धनतेरस का यह पावन पर्व, आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए.