Bihar Assembly Elections: विकाशशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश सहनी ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे और केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. दरभंगा में अपने भाई संतोष सहनी के नामांकन के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार उनका पूरा ध्यान उम्मीदवारों के प्रचार और गठबंधन की संभावनाएं तलाशने पर रहेगा.
सीटों के बंटवारे को लेकर महागंठबंधन से हुई थी तीखी बहस
चुनाव से पहले सहनी की सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन के साथ तीखी बहस हुई थी, उन्होंने VIP के लिए ज्यादा सीटें देने की मांग की थी.
VIP ने की थी दो दर्जन सीटों की मांग
सूत्रों की मानें तो उन्होंने वीआईपी के लिए दो दर्जन सीटों की मांग की थी, लेकिन महागठबंधन 15 सीटें देने को राजी हुआ. इस पर बात न बनने पर वीआईपी ने महागठबंधन से बाहर निकलने की धमकी दी. हालांकि कांग्रेस नेताओं की मान-मनौव्वल के बाद वीआईपी अभी तक गठबंधन के साथ बरकरार है.
निषाद/ मल्लाह समुदाय पर सहनी की जबरदस्त पकड़
बता दें कि सहनी का उत्तर बिहार में निषाद/मल्लाह समुदाय में जबरदस्त जनाधार है, जिसके कारण कई विधानसभा क्षेत्रों में कांटे का मुकाबला देखने को मिलता है. सहनी का स्थानीय जनाधार और पूर्व में पशुपालन और मत्सय पालन मंत्री होना बताता है कि क्यों आरजेडी नीत महागठबंधन और एनडीए दोनों सहनी को लुभाने की भरपूर कोशिशें करते रहे हैं.