Dhanteras 2025 Rangoli Design: कल यानी 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्यौहार मनाया जाएगा. अगर आप अपने घर को रंगोली से सजाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ सरल और खूबसूरत रंगोली डिजाइन लेकर आए हैं. ये रंगोली डिजाइन दीयों और कलश पर बेस्ड हैं, जो धनतेरस के लिए जरूरी हैं.
तो अब बिना समय गंवाए, आइए देखते हैं कि आप अपने आंगन, मुख्य द्वार या पूजा कक्ष की जगह पर किस तरह रंगोली बना सकते हैं.
धनतेरस के लिए यह डिजाइन बहुत ही सरल और सुंदर है. इन दो डिजाइन में से एक में कलश और दीपक एक साथ बनाए जाते हैं. आप अपनी पसंद के रंग मिला सकते हैं. आप इसमें मां लक्ष्मी के चरण भी बना सकते हैं.
सुंदर दीयों और फूलों वाली यह रंगोली डिजाइन भी बहुत सुंदर है. आप इसे ईयरबड्स और चम्मच से आसानी से बना सकते हैं. रंग-बिरंगे डॉट डिजाइन बहुत सुंदर लगते हैं.
आप धनतेरस पर स्वस्तिक, लक्ष्मी चरण और एक छोटे फूल की डिजाइन से रंगोली बना सकते हैं. आप इस रंगोली डिज़ाइन को ईयरबड्स, उंगलियों और एक चम्मच का उपयोग करके बना सकते हैं.
आप धनत्रयोदशी पर आप एक साधारण शुभ धनत्रयोदशी और एक स्वास्तिक बना सकते हैं. या फिर आप गणपति बप्पा और एक स्वस्तिक चिन्ह बना सकते हैं. ईयरबड्स की मदद से, आप इन दोनों डिजाइन को खूबसूरती से बना सकते हैं.
धनत्रयोदशी पर कलश रंगोली डिजाइन बनाना शुभ माना जाता है. तो, आप दो ऐसे खूबसूरत डिजाइन बना सकते हैं: एक सुंदर कलश और एक मोर. एक बहुत ही जटिल डिजाइन है जिसे कोलम डिज़ाइन कहा जाता है, जबकि दूसरा, मोर और कलश वाला डिजाइन, सरल और बनाने में आसान है.