नई दिल्ली: सर्दियां आते ही सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि ऐसा कौनसा स्वेटर चुना जाए जो गर्म भी रखे और आपकी पर्सनैलिटी को भी पूरी तरह मैच करे. मार्केट में डिजाइन, पैटर्न और रंगों की इतनी वैरायटी है कि सही विकल्प चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में जरूरत होती है अपने स्टाइल को समझने की और उसी हिसाब से स्वेटर को कैरी करने की, ताकि ठंड में भी आपकी फैशन सेंस कम ना हो.
हर व्यक्ति का ड्रेसिंग स्टाइल उसकी पर्सनैलिटी को दर्शाता है. कोई क्लासिक लुक पसंद करता है, तो कोई फंकी और बोल्ड लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करता है. सर्दियों में स्वेटर आपका पहला इम्प्रेशन बनाता है, इसलिए उसका चुनाव सोच-समझकर करें. सही फिट, सही रंग और सही डिजाइन आपको न सिर्फ कॉन्फिडेंट दिखाते हैं, बल्कि आपकी पूरी विंटर स्टाइल को भी अपग्रेड कर देते हैं. यहां जानें आपकी पर्सनैलिटी के अनुसार सबसे परफेक्ट स्वेटर कौन सा है.
अगर आपकी पर्सनैलिटी शांत, सरल और क्लासिक है, तो सॉलिड कलर्स जैसे बेज, ब्लैक, नेवी और ग्रे आपके लिए बेस्ट हैं. ये शेड्स हर आउटफिट के साथ मैच होते हैं और एक परफेक्ट क्लीन लुक देते हैं. टर्टल नेक या वूलन राउंड नेक स्वेटर आपके व्यक्तित्व को और भी संतुलित दिखाते हैं. आप इन्हें जींस, ट्राउजर या फॉर्मल पैंट के साथ आसानी से पेयर कर सकते हैं.
अगर आप भीड़ में अलग दिखना पसंद करते हैं, तो ओवरसाइज स्वेटर, जियोमेट्रिक पैटर्न, कलर-ब्लॉक या ब्राइट रंग आपके स्टाइल को उभारते हैं. ये स्वेटर आपकी ऊर्जा और मॉडर्न अप्रोच को दर्शाते हैं. युवाओं में ऐसे डिज़ाइन काफी ट्रेंड में हैं और कैज़ुअल आउटिंग से लेकर कॉलेज लुक तक परफेक्ट फिट होते हैं. सर्दियों में ऐसे बोल्ड स्वेटर आपकी पूरी वाइब को अलग बना देते हैं.
जिन लोगों को सोबर लेकिन स्टाइलिश दिखना पसंद है, उनके लिए हाई-नेक और रिब्ड पैटर्न वाला स्वेटर बेस्ट ऑप्शन होता है. ये बेहद क्लासी दिखाई देते हैं और सर्दियों में एक रिच अपीयरेंस देते हैं. न्यूट्रल या पेस्टल शेड्स इस लुक को और निखारते हैं. ऑफिस वियर से लेकर डिनर पार्टी तक, ऐसा स्वेटर हर सेटिंग में खूबसूरती से फिट बैठता है.
अगर आपका स्टाइल फ्री-स्पिरिटेड है और आप लुक में यंग वाइब पसंद करते हैं, तो हूडी, ग्राफिक प्रिंट और रंग-बिरंगे स्वेटर आपके लिए परफेक्ट हैं. इन्हें जिन्स या कार्गो पैंट के साथ स्टाइल कर के आप एकदम कूल लुक पा सकते हैं. ऐसे स्वेटर ट्रैवल, कॉलेज और कैजुअल डे आउट के लिए बेस्ट रहते हैं.
जिन लोगों को सिंपल, साफ-सुथरा और मिनिमल लुक पसंद है, उनके लिए मोनोक्रोम और हल्के पैटर्न वाले स्वेटर सही रहते हैं. ये न तो ज्यादा चमकदार होते हैं और न ही बहुत सिंपल, बल्कि एक बैलेंस्ड प्रेज़ेंस बनाते हैं. इन्हें आप डेली वियर, ऑफिस वियर या मीटिंग्स में आराम से कैरी कर सकते हैं.