menu-icon
India Daily
share--v1

क्या कैंसर की वजह है आपका टूथपेस्ट? सच जान लीजिए वरना हो सकता है नुकसान

auth-image
Mohit Tiwari

आचार्य मनीष ने बताया कि जो टूथपेस्ट हम यूज करते हैं, उसमें झाग बनाने के लिए सोडियम लॉरेल सल्फेट या सोडियम मोनो सल्फेट मिलाया जाता है. इसको करने से कैंसर हो सकता है. इस कारण टूथपेस्ट की जगह पर नीम का दातून कर सकते हैं. अगर आप कैंसर से बचना चाहते हैं सुबह-सुबह उठकर एक टुकड़ा हल्दी और कुछ करी पत्ते उकड़ू बैठकर चबाने चाहिए. इससे कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है. इसके साथ ही अगर कैंसर होने वाला होता है तो वो भी नहीं होता है. 

कैंसर होने का मुख्य कारण हमारी डाइट है. पुराने टाइम पर लोग दातून करते थे पर अब लोग टूथपेस्ट करते हैं. इस टूथपेस्ट में कैंसर कारक तत्व होते हैं. 7 सेकेंड में जीभ सारी गंदगी शरीर में ले जाती है.कैंसर से बचने के लिए नीम की दातून करनी चाहिए. नीम के पत्तों को काढ़ा, करी पत्तों का काढ़ा नेचुरल ब्लड प्यूरीफायर है. 

हल्दी एक रामबाण औषधि है. नीम के पत्ते और करी पत्ते आपको चबाने चाहिए. पानी भी अलकलाइन पीना चाहिए. इंसान की बॉडी में 250 तरह के कैंसर होते हैं. मसल्स और बोन के कैंसर साइकोमा कहते हैं. कैंसर के दो तरह के सेल्स होते हैं. आइडोलेंट और एग्रेसिव. इसमें एग्रेसिव कैंसर सेल्स हमें नुकसान पहुंचाते हैं. आप डाइट को ठीक करके कैंसर को दूर कर सकते हैं.