menu-icon
India Daily

5 Dangerous forest in the world: दुनिया के पांच सबसे खतरनाक जंगल? लोग नाम से ही खाते हैं खौफ

ऐसे पांच जंगलों के बारे में, जहां जाना मौत को दावत देने जैसा है. कई बार तो लोग ये भी कहते हैं सोशल मीडिया पर की लोग अपनी जान देने के लिए भी इन जंगलों की तरफ रुख करते हैं. हालांकि कई बार लोग खोज करने के उद्देश्य से भी जाते हैं. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
5 Dangerous forest in the world
Courtesy: x

5 Dangerous forest in the world: जंगल हमेशा से रहस्य, रोमांच और खतरों के प्रतीक रहे हैं. लेकिन दुनिया में कुछ जंगल इतने खतरनाक हैं कि उनके नाम से ही लोगों को डर लगने लगता है. दावा किया जाता है कि जो भी यहां जाता है वो लौट कर नहीं आ पाता है. यहां के जंगल खतरनाक  जंगली जानवरों से भरे हुए हैं. इसके अलावा कुछ लोग तो यह भी दावा करते  है वहां प्रेत होते हैं जो लोगों को बाहर नहीं निकलते हैं.

जानिए ऐसे पांच जंगलों के बारे में, जहां जाना मौत को दावत देने जैसा है. कई बार तो लोग ये भी कहते हैं सोशल मीडिया पर की लोग अपनी जान देने के लिए भी इन जंगलों की तरफ रुख करते हैं. हालांकि कई बार लोग खोज करने के उद्देश्य से भी जाते हैं. 

1. अमेज़न रेनफॉरेस्ट (दक्षिण अमेरिका)
दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे घना जंगल, जो ब्राज़ील सहित कई देशों में फैला है. यहां जहरीले सांप, मगरमच्छ, खतरनाक कीड़े और जंगली जानवरों की भरमार है. कुछ हिस्सों में अब भी आदिवासी रहते हैं जो बाहरी लोगों पर हमला कर सकते हैं.

2. अओकिगाहारा जंगल (जापान)
"सुसाइड फॉरेस्ट" के नाम से कुख्यात यह जंगल फुजि पर्वत के पास है. यहां आत्महत्या की घटनाएं इतनी ज्यादा हैं कि पुलिस ने चेतावनी बोर्ड लगा रखे हैं. इसके रहस्यमयी और डरावने माहौल से लोग मानसिक रूप से प्रभावित हो जाते हैं.

3. सांपों का जंगल - इलाहा दा क्यूमादा (ब्राज़ील)
यह एक छोटा द्वीप है जिसे "स्नेक आइलैंड" भी कहते हैं. यहां प्रति वर्ग मीटर में 1 से 5 जहरीले सांप पाए जाते हैं, जिनमें गोल्डन लांसहेड सबसे खतरनाक है. आम लोगों का यहां जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है.

4. सुंदरबन (भारत-बांग्लादेश)
यह दुनिया का सबसे बड़ा मैंग्रोव जंगल है, जो रॉयल बंगाल टाइगर के लिए जाना जाता है. यहां बाघों के हमले आम बात है, साथ ही मगरमच्छ, जहरीले सांप और दलदली इलाकों का खतरा भी बना रहता है.

5. कांगो वर्षावन (अफ्रीका)
यह जंगल कई युद्धों और खूनखराबे का गवाह रहा है. यहां के घने जंगलों में हिंसक जानवरों, उग्रवादियों और बीमारियों का डर हमेशा बना रहता है.