Rasha Thadani Outfits: डेट नाइट पर बिखेरना है जलवा? राशा थडानी के ये 5 फैशन लुक्स को करें रिक्रिएट
Rasha Thadani Outfits: राशा की फिल्म के साथ उनका फैशन सेंस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यहां हम आपके लिए लाए हैं Rasha Thadani के 5 गॉर्जियस डेट नाइट लुक्स, जिन्हें आप अपनाकर अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं.

Rasha Thadani Outfits For Date Night: फिल्म 'आजाद' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली Rasha Thadani इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. उनकी डांसिंग, ऐक्टिंग और सादगी भरे व्यवहार ने फैंस का दिल जीत लिया है. लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, Rasha का फैशन सेंस भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.खासकर डेट नाइट के लिए उनके कुछ लुक्स ऐसे हैं जिन्हें आप भी आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं और अपना स्टाइल गेम ऑन कर सकती हैं.
यहां हम आपके लिए लाए हैं Rasha Thadani के 5 गॉर्जियस डेट नाइट लुक्स, जिन्हें आप अपनाकर अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं.
रेड ऑफ-शोल्डर ड्रेस
रेड हमेशा प्यार और रोमांस का सिंबल माना जाता है. राशा ने एक शानदार रेड ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी जिसमें रोज डिजाइन की डीटेलिंग और नीचे फ्रिंज ऐड किया गया था. उन्होंने इस लुक को रेड हील्स, हाई पोनीटेल, डायमंड स्टड और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया.
व्हाइट एम्ब्रॉयडर्ड बॉडीकॉन ड्रेस
अपनी फिल्म ‘आजाद’ की प्रीमियर नाइट पर राशा ने एक सफेद बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी जो फूलों की कढ़ाई से भरी हुई थी. इस ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ उन्होंने बटरफ्लाई शेप स्टड्स, ओपन वेवी हेयरस्टाइल और पिंक लिपस्टिक लगाकर एक बेहद ग्रेसफुल लुक क्रिएट किया था. ये लुक डेट पर सिंपल और क्लासी दिखने के लिए एकदम बेस्ट है.
ब्लैक ड्रेस
लिटिल ब्लैक ड्रेस कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती. राशा ने इसे एक ब्लैक ब्लेजर के साथ पेयर किया, जिससे उन्हें एक स्ट्रॉन्ग और स्टाइलिश लुक मिला. डायमंड ईयररिंग्स, ब्लैक सनग्लासेस और पिंक लिप्स ने इस लुक को बॉस गर्ल फील दिया. यह लुक आपके नाइट डेट या किसी कॉकटेल पार्टी के लिए एकदम फिट है.
रेड प्रिंसेस स्लिट ड्रेस
अगर आप डेट पर प्रिंसेस की तरह दिखना चाहती हैं तो राशा का यह रेड स्लिट ड्रेस वाला लुक आपकी इंस्पिरेशन बन सकता है. उन्होंने बिना स्लीव्स की ड्रेस के साथ सिल्वर फ्लैट सैंडल्स, वेवी हेयर और लाइट मेकअप रखा था. इस लुक में सिंपल एलिगेंस और ग्लैम का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है.