menu-icon
India Daily

Year Ender 2025: वो 7 नौकरियां जो 2024 में थी लापता, 2025 में लोगों को दी लाखों की सैलरी

सिर्फ एक साल पहले ये नौकरियां अनजानी या अन्य रोल्स में शामिल थीं. 2025 में AI, क्लाइमेट चेंज और नए कानूनों की वजह से ये हाई-पेइंग करियर बन गए हैं, जिनकी शुरुआती सैलरी अब ₹1 लाख प्रति माह है.

princy
Edited By: Princy Sharma
2025 Jobs India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सिर्फ एक साल पहले, इनमें से कई नौकरियां या तो अनजान थीं या दूसरे रोल्स में मिली हुई थीं. 2025 में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाइमेट चेंज, नए कानूनों और बदलती काम की आदतों की वजह से ये साफ, ज्यादा सैलरी वाले करियर बन गए हैं. भारत के कई शहरों में, इन रोल्स में अब शुरुआती सैलरी हर महीने ₹1 लाख या उससे ज्यादा मिल रही है. हैरानी की बात यह है कि ये करियर इतनी तेजी से कैसे सामने आए.

AI एथिक्स और गवर्नेंस स्पेशलिस्ट

सबसे तेजी से बढ़ने वाले रोल्स में से एक है AI एथिक्स और गवर्नेंस स्पेशलिस्ट. पहले, AI बायस और डेटा के गलत इस्तेमाल पर सिर्फ क्लासरूम में चर्चा होती थी. लेकिन 2024 के आखिर में AI के लिए सख्त कानून बनने के बाद, कंपनियों को अब ऐसे एक्सपर्ट्स की जरूरत है जो यह पक्का कर सकें कि AI सिस्टम नियमों का पालन करें, डेटा को सुरक्षित रखें और निष्पक्ष रहें. ये स्पेशलिस्ट टेक, लीगल और प्रोडक्ट टीमों के साथ काम करते हैं. टेक फर्म, बैंक और हेल्थकेयर कंपनियां बड़े पैमाने पर हायरिंग कर रही हैं, जिसमें सैलरी हर महीने ₹1.5–3 लाख के बीच है.

क्लाइमेट रिस्क एनालिस्ट

एक और जरूरी रोल है क्लाइमेट रिस्क एनालिस्ट. क्लाइमेट चेंज अब सिर्फ़ एक पर्यावरण का मुद्दा नहीं रहा यह अब एक फाइनेंशियल रिस्क बन गया है. 2024 में हीटवेव, बाढ़ और सप्लाई-चेन की समस्याओं ने कंपनियों को रिस्क के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया. क्लाइमेट रिस्क एनालिस्ट बैंक, इंश्योरेंस कंपनियों और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्मों को बेहतर प्लान बनाने में मदद करते हैं. इस रोल में अब हर महीने लगभग ₹1–1.5 लाख सैलरी मिलती है.

AI प्रोडक्ट मैनेजर 

AI के बढ़ने से AI प्रोडक्ट मैनेजर का रोल भी बना है. पारंपरिक प्रोडक्ट मैनेजरों के उलट, वे तय करते हैं कि AI टूल्स का इस्तेमाल असल बिज़नेस में कैसे किया जाएगा. वे इंजीनियरों और लीडर्स के साथ काम करते हुए परफॉर्मेंस, लागत और नैतिकता के बीच संतुलन बनाते हैं. यह रोल 2024–25 में तेजी से बढ़ा और इसमें हर महीने ₹2.5 लाख तक सैलरी मिलती है.

AI-ड्रिवन लर्निंग एक्सपीरियंस डिजाइनर

शिक्षा के क्षेत्र में, AI-ड्रिवन लर्निंग एक्सपीरियंस डिजाइनर पुराने वीडियो-बेस्ड लर्निंग मॉडल की जगह ले रहे हैं. वे AI और साइकोलॉजी का इस्तेमाल करके स्मार्ट, पर्सनलाइज्ड लर्निंग सिस्टम डिजाइन करते हैं. यूनिवर्सिटी और कंपनियां अब उन्हें कम लर्निंग कंप्लीशन रेट को ठीक करने के लिए हायर कर रही हैं. सैलरी हर महीने ₹1–1.6 लाख के बीच है.

एंटरप्राइज प्रॉम्प्ट इंजीनियर

एक और उभरता हुआ रोल है एंटरप्राइज प्रॉम्प्ट इंजीनियर. कंपनियां अब AI प्रॉम्प्ट को सॉफ्टवेयर कोड की तरह मानती हैं जिन्हें टेस्ट किया जाता है, सुरक्षित किया जाता है और डॉक्यूमेंट किया जाता है. खराब प्रॉम्प्ट से बड़ी गलतियां हो सकती हैं, इसलिए एक्सपर्ट्स की जरूरत होती है. सैलरी हर महीने ₹1–1.8 लाख के बीच है. जैसे-जैसे ज्यादा भारतीय ऑनलाइन आ रहे हैं.

वर्नाक्युलर UX डिजाइनर्स

वर्नाक्युलर UX डिजाइनर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है. वे टियर-2 और टियर-3 यूजर्स के लिए भारतीय भाषाओं में ऐप्स और प्लेटफॉर्म डिजाइन करते हैं. फिनटेक और सरकारी प्लेटफॉर्म तेज़ी से हायरिंग कर रहे हैं.

साइबरसिक्योरिटी थ्रेट इंटेलिजेंस एनालिस्ट 

आखिर में, साइबरसिक्योरिटी थ्रेट इंटेलिजेंस एनालिस्ट बहुत जरूरी हैं क्योंकि AI-बेस्ड साइबरअटैक बढ़ रहे हैं. ये एक्सपर्ट रियल-टाइम खतरों को ट्रैक करते हैं और बैंकों और इंफ्रास्ट्रक्चर की रक्षा करते हैं.