menu-icon
India Daily
share--v1

World QS University Ranking 2024: भारत में टॉप, दुनिया में बेस्ट 20 में JNU, कई IIM टॉप 50 में शामिल

World QS University Ranking 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को दुनिया में 20वां स्थान मिला है. जेएनयू को डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में ये स्थान मिला है. नई लिस्ट में भारत के कई और यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

auth-image
India Daily Live
JNU

World QS University Ranking 2024: भारत शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कर रहा है. इसका प्रमाण वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देखने को मिला. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग ने दुनिया भर के बेस्ट यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है, इसमें भारत के कई यूनिवर्सिटी को जगह दी गई है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में वर्ल्ड लेवल पर 20वें नंबर पर है. वहीं भारत में जेएनयू टॉप पर हैं. 

IIM अहमदाबाद, बेंगलुरु और कलकत्ता टॉप 50 में शामिल हो गए हैं. सब्जेक्ट के हिसाब से अलग-अलग कैटिगरी को देखें तो बिजनेस ऐंड मैनेजमेंट स्टडीज में IIM अहमदाबाद अब 22वें नंबर पर आ गया है. IIM बेंगलुरु 32वें और आईएमएम कलकत्ता 50वें नंबर पर आ गया है. लिस्ट में चेन्नई के सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज को डेंटल में 24वां स्थान मिला है. 

टॉप पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने एक बार से इस लिस्ट में अपना स्थान पक्का किया. भारत में  जेएनयू कई सब्जेक्ट की पढ़ाई में टॉप पर है. वर्ल्ड रैंकिंग में जेएनयू ने ओवरऑल 81.3 का स्कोर प्राप्त किया है. इस स्कोर के साथ जेएनयू इस लिस्ट में 20वें स्थान पर है.

आईआईटी भी पीछे नहीं

आईआईटी ने इसबार अच्छा किया है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT बॉम्बे ने इंजीनियरिंग-मिनरल ऐंड माइनिंग सब्जेक्ट में 25वां स्थान हासिल किया है. वहीं डेटा साइंस ऐंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में 30वां नंबर मिला है. IIT मद्रास इंजीनियरिंग-मिकैनिकल, एरोनोटिकल ऐंड मैन्युफैक्चरिंग सब्जेक्ट में 44वां स्थान पर है. IIT दिल्ली को इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस कैटिगरी में 19वां स्थान मिला है.