menu-icon
India Daily
share--v1

Air Force में कैसे बनते हैं पायलट, कितनी होती है सैलरी?

How To Become Air Force Pilot: एयर फोर्स पायलट बनने के लिए चार तरीके हैं जिसमें यूपीएससी एनडीए एग्जाम, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम यानी सीडीएस, एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) और एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम शामिल हैं.

auth-image
India Daily Live
How To Become Air Force Pilot
Courtesy: Pinterest

Air Force Pilot: आसमान में उड़ने का सपना हर कोई देखता है. इन सपनों को पूरा करने के 2 तरीके हैं. या तो हवाई जहाज का टिकट खरीदें और यात्रा करें. या फिर खुद ही विमान उड़ाओ. जो लोग खुद हवाई जहाज उड़ाना चाहते हैं उन्हें पायलट बनना पड़ता है. आप पायलट बनकर अपने विमान उड़ाने के सपने को पूरा कर सकते हैं. 

लोगों के पायलट बनने की चाहत का नंबर एक कारण सैलेरी है. कर्मशियल पायलट की नौकरियां भारत में सबसे ज्यादा सैलेरी वाली नौकरियों में से एक हैं. इसके अलावा और भी फायदे हैं. यह उच्च कोटि का कार्य माना जाता है क्योंकि पायलटों की संख्या अन्य व्यवसायों की तुलना में कम है, इसलिए नौकरी पाना मुश्किल नहीं है।

पायलट कैसे बने

भारत में पायलट 2 तरह से बनते हैं, पहला तरीका है नागरिक उड्डयन, जिसमें पेशेवर पायलट बनाए जाते हैं, और दूसरा तरीका है भारतीय रक्षा बल में पायलट बनना, जहां सबसे पहले वायुसेना में शामिल होना पड़ता है।

Air Force में कैसे बनते हैं पायलट

भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के लिए चार तरीके हैं जिनके माध्यम से उम्मीदवार भारतीय वायु सेना (IAF) पायलट बन सकते हैं. यूपीएससी एनडीए एग्जाम, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम यानी सीडीएस, एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) और एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम शामिल हैं.

क्या हैं से 4 परिक्षा

UPSC NDA एग्जाम के जरिए  वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ब्रांच में भर्ती होती है. कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDF) के जरिए भारतीय वायुसेना में परमानेंट कमीशन पाया जा सकता है. आप एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) एगजाम के माध्यम से भी भारतीय वायुसेना शामिल हो सकते हैं. इस एग्जाम के जरिए भारतीय वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलता है. बता दें, शुरुआत में 14 साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन होता है. जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के माध्यम से अविवाहित महिला और  पुरुष दोनों वायुसेना में भर्ती हो सकते हैं. इसके लिए एनसीसी एयरविंग सीनियर डिवीजन सी सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर आप एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम से भर्ती होते हैं तो आपको परमानेंट कमीशन मिलता है. 

सैलरी

भारतीय वायुसेना की AFCT वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स ऑफिसर की शुरूआती सैलेरी 56100 रुपये प्रति महीने होती है. फ्लाइंग ऑफिसर का पे स्केल 56100-110700 रुपये है. फ्लाइंग ऑफिसर को 15500 रुपये प्रति महीने मिलिट्री सर्विस पे के अलावा फ्लाइंग अलाउंस, टेक्निकल ब्रांच के ऑफिसर्स को टेक्निकल अलाउंस मिलता है. अन्य अलाउंस में ट्रांसपोर्ट, चिल्ड्रेन एजुकेशन, HRA आदि भी शामिल होते हैं. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!