नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले के सिरिवेल्ला मेट्टा के पास एक दर्दनाक हादसे की खबर है. इस घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है. जिसमें एक सफाई कर्मचारी और दो ड्राइवर शामिल है. मिल रही जानकारी के मुताबिक एक पैसेंजर बस और एक कंटेनर ट्रक के बीच जोरदार टक्कर की वजह से गाड़ी में आग लग गई. इस दौरान बस में कुल 36 लोग सवार थे.
मिल रही जानकारी के मुताबिक इस घटना में बस चालक, कंटेनर ट्रक चालक और एक सफाई कर्मचारी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. हालांकि, राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी 36 यात्रियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
पुलिस के अनुसार, प्राइवेट AR BCVR ट्रैवल्स की यह बस तेज़ रफ्तार में नंद्याल से अल्लागड्डा की ओर जा रही थी. इसी दौरान सिरिवेल्ला मेट्टा के पास अचानक बस का एक टायर फट गया, जिससे चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया. बेकाबू बस डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे मोटरसाइकिलों से लदे कंटेनर लॉरी से टकरा गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कुछ ही सेकंड में दोनों वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई. हादसे के तुरंत बाद आग की लपटों और घने धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. बस के अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. चश्मदीदों के मुताबिक, कुछ ही पलों में आग ने बस के अगले हिस्से को घेर लिया था, जिससे ड्राइवर और क्लीनर बाहर निकलने का मौका नहीं पा सके. वहीं कंटेनर ट्रक के चालक की भी आग में झुलसकर मौत हो गई.
इस भयावह स्थिति में स्थानीय लोगों और बस के क्लीनर ने साहस का परिचय दिया. पास से गुजर रहे एक डीसीएम चालक समेत कुछ ग्रामीणों ने बिना अपनी जान की परवाह किए बस की खिड़कियां तोड़ीं और एक-एक कर यात्रियों को बाहर निकाला. घने धुएं और आग के बीच किए गए इस त्वरित बचाव अभियान की वजह से 36 यात्रियों की जान बच सकी. इस घटना में चार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जबकि आठ को मामूली चोटें लगीं. सभी घायलों को नंद्याल ज़िला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.