menu-icon
India Daily

यूकेपीएससी अपर पीसीएस एडमिट कार्ड 2025 आज होगा जारी; प्रारंभिक परीक्षा 29 जून को

अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार 29 जून को निर्धारित है. परीक्षा उत्तराखंड के 13 जिलों के 24 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र में सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Uttarakhand Upper PCS 2025
Courtesy: Pinterest

Uttarakhand Upper PCS 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) आज उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/अपर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 (अपर पीसीएस) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिन लोगों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं.

अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार 29 जून को निर्धारित है. परीक्षा उत्तराखंड के 13 जिलों के 24 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र में सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, जबकि दूसरे सत्र में सामान्य योग्यता का पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? 

  • यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं
  • उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें
  • अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें

भर्ती से जुड़ी डिटेल

यूकेपीएससी ने 24 विभागों में 123 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इसमे शामिल है:

  • कार्मिक एवं सतर्कता विभाग में डिप्टी कलेक्टर के 3 पद
  • गृह विभाग में पुलिस अधीक्षक के 7 पद
  • वित्त विभाग में वित्त अधिकारी/कोषाध्यक्ष के 10 पद
  • वित्त विभाग में सहायक निदेशक/लेखा परीक्षा अधिकारी के 6 पद
  • वित्त विभाग में उप रजिस्ट्रार, श्रेणी-2 के 12 पद
  • वित्त विभाग में सहायक आयुक्त, राज्य कर के 13 पद
  • वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी के 17 पद

अन्य रिक्तियां इस प्रकार हैं

 

  • नगरीय विकास विभाग में सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक अधिकारी, श्रेणी-1 के 7 पद
  • पंचायती राज विभाग में निर्माण अधिकारी के 2 पद
  • स्कूल शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी/कर्मचारी अधिकारी/विधि अधिकारी के 15 पद
  • समाज कल्याण विभाग में जिला समाज कल्याण अधिकारी के 2 पद
  • इन पदों के लिए 7 मई 2025 को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सुविधा

आयोग ने यह भी अधिसूचित किया है कि लेखक सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यावेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 जून है. पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन हरिद्वार स्थित यूकेपीएससी कार्यालय को डाक के माध्यम से भेज सकते हैं.