Indian Coast Guard Recruitment 2025: देश में कई युवाओं का सपना होता है कि वो इंडियन नेवी का हिस्सा बन कर भारत मां की सेवा करें. अगर आप भी यह सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका चल कर आया है. हालांकि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसे पाना आसान भी नहीं है. लेकिन अगर एक बार आप इस काम में लग जाते हैं तो फिर देश के आगे कुछ नहीं दिखता है. ऐसे में अगर आप योग्य हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और समुद्री सुरक्षा बल में काम करने का सपना देखते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. भारतीय तटरक्षक बल ने नाविक और यांत्रिक के पदों पर 2025 के लिए भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
आधिकारिक नोटिफिकेश के अनुसार इस रिक्रूटमेंट ड्राईव के माध्य से कुल 630 खाली पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 25 जून 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग तय की गई है. अगर आप नाविक (जनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय होना जरूरी है. वहीं नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है.
मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास दसवीं या बारहवीं के साथ-साथ संबंधित शाखा (जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार) में दो से चार साल का डिप्लोमा होना चाहिए.
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. लेकिन अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं तो आपको अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी. वहीं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट का लाभ मिलेगा.
अगर आप इन पदों के लिए चयनित होते हैं तो आपको अच्छी सैलरी भी मिलेगी. नाविक (जनरल ड्यूटी और डोमेस्टिक ब्रांच) के पद पर नियुक्त होने वाले युवाओं को हर महीने ₹21,700 का वेतन मिलेगा. वहीं यांत्रिक पद के लिए चयनित उम्मीदवार को अन्य भत्तों के साथ ₹29,200 मासिक वेतन मिलेगा.
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. इसके लिए आपको भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा . वहां आपको “CGEPT 01/2026 और 02/2026 बैच” के लिए आवेदन पत्र मिलेगा.
सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करें और लॉगिन अकाउंट बनाएं. फिर अपनी सारी जानकारी ध्यान से भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. आखिरी चरण में फीस देकर फॉर्म सबमिट करें. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है.
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 जून 2025 तक चलेगी. इसलिए अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी कर लें.