menu-icon
India Daily

झारखंड में 1373 सरकारी शिक्षक पद पर भर्ती के लिए 18 जून से कर पाएंगे आवेदन, पात्र हैं तो जान लें पूरी डिटेल 

JSSC ने JTSTCCE-2025 के तहत 1373 माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन प्रक्रिया 18 जून से शुरू होकर 17 जुलाई 2025 को समाप्त होगी. स्नातकोत्तर डिग्री और बी.एड वाले योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Jharkhand JSSC Teacher Vacancy 2025
Courtesy: Pinterest

Jharkhand JSSC Teacher Vacancy 2025: अगर आप भी शिक्षक बन कर स्कूल में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए ही है. झारखंड में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती निकाली है. माध्यमिक शिक्षक के 1373 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिस जारी किया है. अधिसूचना वेबसाइट पर 10 जून 2025 को जारी की गई थी. इसके अनुसार आवेदन ऑनलाइन ही आवेदन कर पाएंगे. आवेदन आप कल यानि 18 जून 2025 से कर पाएंग. 

इच्छुक उम्मीदवार के पास आवेदन करने के लिए 17 जुलाई 2025 तक वक्त है. ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन पंजीकृत कर सकते हैं.

इस भर्ती का उद्देश्य क्या है?

इस भर्ती का मुख्य उद्देश्य राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में विषय-विशेषज्ञ और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करना है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके. इसके तहत समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, विशेष शिक्षा जैसे विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक स्थायी और सम्मानजनक नौकरी की तलाश कर रहे हैं.

पदों की संख्या और वेतन

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1373 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. नियुक्त उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह वेतन मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, स्वास्थ्य सुविधाएं और पेंशन योजना जैसे अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे.

पात्रता मापदंड

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का झारखंड राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड जैसी आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. विषय के अनुसार योग्यता इस प्रकार होगी:
  • सामान्य विषय (जैसे इतिहास, राजनीति विज्ञान): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ प्रासंगिक विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और बी.एड / बीएएड / बी.एससी.एड
  • तकनीकी विषय (जैसे कंप्यूटर विज्ञान): बी.टेक / एमसीए / एम.टेक / एम.एससी (आईटी या सीएस) + बी.एड
  • विशेष शिक्षा: बी.एड (विशेष शिक्षा) या समकक्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा

आयु सीमा

भर्ती में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है. प्रत्येक श्रेणी के लिए अधिकतम आयु अलग-अलग निर्धारित की गई है;

  • सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस: 40 वर्ष
  • ओबीसी पुरुष: 42 वर्ष
  • ओबीसी और अनारक्षित महिला: 43 वर्ष
  • एससी/एसटी पुरुष और महिला: 45 वर्ष
  • दिव्यांग अभ्यर्थियों को अलग से 5 वर्ष की छूट मिलेगी

चयन प्रक्रिया

इस परीक्षा में चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा दो भागों में होगी. पहले भाग में सामान्य ज्ञान, तर्क और झारखंड से संबंधित प्रश्न होंगे. दूसरे भाग में संबंधित विषय से संबंधित प्रश्न होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी - हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.

परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और अंत में मेरिट सूची तैयार कर नियुक्ति की जाएगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन हेतु शुल्क श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है:

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: ₹100

एससी और एसटी वर्ग के लिए: ₹50

दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

कैसे ली जाएगी परीक्षा?

परीक्षा कुल 5 घंटे की होगी और इसमें कुल 250 प्रश्न पूछे जाएंगे;

भाग 1: 100 प्रश्न (सामान्य ज्ञान, झारखंड ज्ञान, तर्कशक्ति) – 2 घंटे

भाग 2: 150 प्रश्न (विषय-विशिष्ट प्रश्न) – 3 घंटे

कुल अंक: 400

प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे

पदों का विषयवार विवरण

इस भर्ती में विभिन्न विषयों में कुल 1373 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. कुछ प्रमुख विषय और उनके पद इस प्रकार हैं:

  • राजनीति विज्ञान: 221
  • समाजशास्त्र: 159
  • कंप्यूटर विज्ञान: 131
  • विशेष शिक्षा: 150
  • एआई और कोडिंग: 54
  • साइबर सुरक्षा और डेटा विज्ञान: 54
  • मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, दर्शनशास्त्र, उर्दू, संथाली, बंगाली, मुंडारी, हो, कुरमाली, नागपुरी जैसे भाषायी विषयों में भी पद शामिल हैं

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जून 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करें;

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं
  • 'JTSTCCE-2025' भर्ती के लिंक पर क्लिक करें
  • अपना पंजीकरण कराएं और आवश्यक विवरण भरें
  • फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र अपलोड करें
  • निर्धारित शुल्क का भुगतान करें
  • आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए रसीद डाउनलोड करें