share--v1

Sarkari Naukri: नर्सिंग ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जानें कब है आवेदन की अंतिम तारीख

UP Nursing Officer Bharti 2024: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर 535 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ये सभी पद ऑफिसर पदों के हैं. यानी आप इन पदों पर अप्लाई करके ऑफिसर बन सकते हैं.

auth-image
India Daily Live

UP Nursing Officer Bharti 2024: मेडिकल फील्ड से आने वाले अभ्यार्थियों के लिए सरकारी अफसर बनने का अच्छा मौका है. दरअसल, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए क्या योग्यता मांगी गई है और कहां से आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से नर्सिंग ऑफिसर के 535 पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन पदों पर वहीं आवेदन कर सकता है जो उम्मीदवार बी.एस.सी होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार नर्सिंग में रजिस्टर्ड भी होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए  www.upums.ac.in  वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकता है.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी गई है. अगर आपके पास नर्सिंग में बी. एस.सी की डिग्री नहीं है तो नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए.

आवेदन शुल्क

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करते हैं और आप अनारक्षित वर्ग और ओबीसी/ईडब्ल्यूएस या फिर ओबीसी कैटेगरी से आते हैं तो आपको 2360 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. वहीं,  SC/ST को 1416 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 535 पदों में 200 पद अनारक्षित हैं. 165 पद ओबीसी के हैं. EWS की 50 सीटें. एससी के लिए 109 और एसटी के लिए 11 सीटें हैं.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति जरूर पढ़ें. बिना विज्ञप्ति पढ़े आवेदन न करें. 

Also Read