menu-icon
India Daily
share--v1

Punjab Police Recruitment 2024: पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के 1800 पदों पर निकली वेकैंसी, 14 मार्च तक आवेदन का मौका

पंजाब पुलिस ने कॉन्सटेबल के 1800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पंजाब पुलिस के जिला और आर्म्ड काडर में रिक्त पदों को भरा जाएगा.

auth-image
India Daily Live
Punjab Police Constable Recruitment

Punjab Police Recruitment 2024: पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार खबर है. पंजाब पुलिस ने कॉन्सटेबल के 1800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पंजाब पुलिस के जिला और आर्म्ड काडर में रिक्त पदों को भरा जाएगा. 1800 भर्तियों में से 1000 भर्ती जिला काडर के लिए और 800 भर्तियां आर्म्ड काडर के लिए होंगी.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 मार्च 2024 से पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in.  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है.

पंजाब पुलिस ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को 10वीं में पंजाबी के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.

आयु सीमा
आवेदकों की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2024 तक 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के आवेदकों को 1150 रुपए, एससी/एसटी/बीसी/ओबीसी के आवेदकों को 650 रुपए, EWS श्रेणी के लोगों को 650 रुपए, पंजाब के पूर्व सैनिक और ईएसएम के रैखिक वंशजों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को परीक्षा के तीन चरणों से गुजरना होगा जिसमें सीबीटी 1 और 2 के बाद शारीरिक परीक्षण और दस्तावेज परीक्षण शामिल है. दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदकों का मेडिकल टेस्ट होगा.