menu-icon
India Daily
share--v1

SSC 2024: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए SSC ने लाया मौका, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

SSC XII Recruitment 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने फेज XII के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.

auth-image
India Daily Live
SSC XII Recruitment 2024

SSC XII Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भर्ती का ऐलान किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया में 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के अभ्यर्थियों के लिए पदों का ऐलान किया गया है. ये भर्ती SSC की फेज XII के तहत शुरू की गई है. 

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से केंद्रीय मंत्रालयों में सब इंस्पेक्ट समेत कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आप 26 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

यहां जाकर भर सकते फॉर्म

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवार को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. इस फॉर्म को भरने के लिए कमीशन की ओर से अंतिम तारिख 18 मार्च 2024 तय की गई है. 

SSC फेज XII भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद के अनुसार 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट होना अनिर्वाय है. इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से लेकर 30 साल तक तय की गई है. इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी वाले अभ्यर्थियों को इसमें आयु वार्ग में लाभ मिलेगा. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.

अभ्यर्थियों से ली जाएगी फीस

SSC XII Recruitment 2024 के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्यूएस के अभ्यर्थियों से 100 रूपये की फीस ली जाएगी. वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई भी फीस नहीं ली जाएगी.