menu-icon
India Daily
share--v1

10वीं पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका! DSSSB ने MTS के पदों पर मांगे आवेदन

अगर आपने 10वीं तक की पढ़ाई की है और अगर आप सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है तो 8 मार्च तक आपके पास सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस है.

auth-image
India Daily Live
 DSSSB Multi Tasking Staff Vacancy

DSSSB Multi Tasking Staff Vacancy Details: अगर आप केवल दसवीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाने की तमन्ना रखते हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर आया है. दिल्ली सबऑर्डनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुल 567 पदों पर आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हुई थी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 मार्च तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन
Delhi MTS के पदों पर आवेदन के लिए बोर्ड की आधिकारियक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा.

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)

इन पदों आवेदन के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है.

आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.

परीक्षा शुल्क (Examination Fee)
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए  सबसे पहले एक लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल राउंड होगा. हालांकि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की डेट घोषित नहीं की है. इस परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहें.