menu-icon
India Daily
share--v1

UPSC पास करके बनना है IAS? इस बार के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव से समझिए कैसे पार लगेगी नैया

UPSC Tips by Aditya Srivastava: इस बार के UPSC टॉपर आदित्य श्रीवास्तव सिविल सर्विस परीक्षा पास करने और करियर में अहम स्थान पाने के लिए बेहद खास टिप्स देते हैं.

auth-image
India Daily Live
Aditya Srivastava
Courtesy: Social Media

साल 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. इससे पहले भी UPSC परीक्षा पास कर चुके आदित्य श्रीवास्तव इन दिनों पुलिस अकादमी में थे और आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे थे. अब वह सिविल सेवा के सबसे अहम विभाग का हिस्सा बनने जा रहे हैं. बचपन में पढ़ाई से दूर भागने वाले आदित्य श्रीवास्तव आगे चलकर मेधावी छात्रों में शामिल हुए और पहले आईआईटी की परीक्षा पास की. आईआईटी से बीटेक करने के बाद आदित्य श्रीवास्तव ने कुछ ही साल की तैयारी में UPSC की परीक्षा भी पास कर ली और अगले कुछ सालों में UPSC के टॉपर बनकर उभरे हैं.

पिछले साल भी UPSC की परीक्षा देने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने 263वीं रैंक हासिल की थी. आदित्य अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हुए कहते हैं, 'आज की मेहनत आपको आजीवन खुशी देगी. इससे न सिर्फ आपको और आपके परिवार को बल्कि अन्य लोगों को भी खुशी मिलेगी.' कुछ साल पहले एक इवेंट में आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC परीक्षा पास करने के टिप्स शेयर किए थे. उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी थी कि वे अपना समय बर्बाद न करें और अपने लक्ष्य की ओर लगातार मेहनत न करें.

क्या है टॉपर की गुरुमंत्र?

आदित्य श्रीवास्तव ने आगे कहा था, 'अगर हम एक ही गलती बार-बार करते हैं तो हम प्रगति नहीं कर सकते हैं. आपको अपनी गलतियों को पहचानना होगा तभी आपके सपने लक्ष्य को पूरा करने ऊर्जा देंगे. आज कंपटीशन बहुत ज्यादा है. अगर आप कुछ अतिरिक्त नहीं करते हैं तो आप सफल नहीं हो पाएंगे.' बता दें कि आईआईटियन रहे आदित्य श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय से ही UPSC की परीक्षा भी दी थी और साल 2023 के टॉपर बने.

बताते चलें कि लखनऊ के CMS स्कूल से पढ़ाई करने वाले आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया था. कुछ महीने की नौकरी के बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी में आ गए और पिछले ही साल 236वीं रैंक हासिल की.