menu-icon
India Daily
share--v1

क्लास 10th हैं पास तब भी पा सकते हैं सरकारी नौकरी, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Sarkari Naukri: कक्षा दसवीं पास होने पर आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. विभिन्न विभागों में MTS की भर्ती निकलती है. ज्यादातर में दसवीं पास योग्यता मांगी जाती है.

auth-image
India Daily Live
Class 10th Pass Government Job

Sarkari Naukri: आज के समय में सरकारी नौकरी पाने के लिए लाखों युवा तैयारी करते हैं. लेकिन सभी को गवर्नमेंट जॉब नहीं मिल पाती है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण कंपटीशन है. किस भी पद के लिए निकली सरकारी नौकरी में एक पाद के लिए लाखों बच्चों के बीच कंपटीशन होता है और लाखों में से सिर्फ एक बच्चा चुना जाता है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी जाती है. क्लास ए, क्लास बी की नौकरियों के लिए ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन मांगा जाता है. अधिकतर सरकारी वैकेंसी में उच्च शिक्षा मांगी जाती है. लेकिन अगर आप क्लास टेंथ पास है तो भी आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है. आइए जानते हैं कैसे.

बहुत सी सरकारी नौकरियां होती है जिसमें सिर्फ क्लास टेंथ तक की योग्यता मांगी जाती है. साल में अलग-अलग विभागों में ऐसी भर्तियां निकलती रहती हैं.

मुख्यतौर पर ग्रुप डी की नौकरियों में क्लास टेंथ पास क्वालिफिकेशन मांगी जाती है. कुछ ग्रुप सी की वैकेंसी में भी क्लास टेंथ मांगा जाता है. उदाहरण के तौर पर जैसे अभी रेलवे में आरपीएफ की वैकेंसी निकली है. रेलवे बोर्ड ने कांस्टेबल के पदों के लिए कक्षा दसवीं पास की योग्यता मांगी है. वहीं, एसआई के पदों के लिए ग्रेजुएशन की मांगा गया है.

कक्षा दसवीं हैं पास तो इन यहां मिल सकती है सरकारी नौकरी

  • राज्य पुलिस कांस्टेबल परीक्षा​
  • एसएससी जीडी
  • ​इंडियन कोस्ट गार्ड​
  • ​भारतीय सेना सैनिक भर्ती​
  • ​भारतीय नौसेना​
  • ​भारतीय वायु सेना​
  • ​रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ग्रुप D​
  • राज्य की ग्रुप डी भर्तियां
  • एसएससी एमटीएस


विभिन्न राज्यों में कांस्टेबल के पदों के लिए दसवीं की योग्यता मांगी जाती है. कुछ राज्यों में 12वीं पास मांगा जाता है. ऐसे में अगर आप दसवीं पास हैं तो अगर राज्य पुलिस बल में कांस्टेबल की वैकेंसी निकली है तो आवेदन कर सकते हैं.

एसएससी हर साल जीडी की वैकेंसी निकालाती है. इसमें दसवीं पास योग्यता मांगी जाती है. इसके जरिए अर्धसैनिक बलों में भर्ती की जाती है. जैसे- बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ आदि.

थल सेना, वायु सेना, नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड में एमटीएस की भर्तियां निकलती है. इन पदों पर दसवीं तक की योग्यता मांगी जाती है.

भारतीय रेलवे में ग्रुप डी की वैकेंसी निकलती है. इसमें दसवीं तक क्वालिफिकेशन मांगी जाती है. अगर आप दसवीं पास हैं तो रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी पा सकते हैं.

एसएससी, MTS की भर्ती निकालती है. इसके जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में क्लर्क की भर्ती की जाती है. अगर आप दसवीं पास  हैं तो इन पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

क्वालीफाई करना होगा कंपटीशन

दसवीं पास योग्यता वाली वैकेंसी में आवेदन करके आप कंपटीशन में बैठकर मेरिट में आकर सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं. जैसा कि आपको पता हो कि सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है. आज के समय में ग्रुप डी की नौकरी के लिए भी बच्चे  खूब पढ़ाई करते हैं. आपको हर एक वैकेंस पर नजर बनाए रखनी होगी. और साथ ही साथ तैयारी करते रहें.