menu-icon
India Daily
share--v1

देने जा रहे हैं NEET 2024 का एग्जाम तो ये जरूर पढ़ लें, नहीं होगी एक भी गलती

NEET 2024 Exam Guidelines: 5 मई को NEET 2024 का एग्जाम आयोजित किया जाएगा जिसके लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में. 

auth-image
India Daily Live
NEET 2024 Exam Guidelines

NEET 2024 Exam Guidelines: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA 5 मई को NEET 2024 एग्जाम आयोजित कर रही है. इस एग्जाम में 720 अंकों के लिए तीन घंटे और 20 मिनट की एग्जाम होगी. इसका समय दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक होगा. इस एग्जाम में बैठने के लिए मेल और फीमेल कैंडीडेट्स के लिए ड्रेस कोड गाइडलाइन्स रखी गई हैं. कैंडीडेट्स को सुबह 11 बजे रिपोर्ट करना होगा. एग्जाम हॉल में जाने का आखिरी समय दोपहर 1.15 बजे तक है. चलिए जानते हैं इनके ड्रेस कोड की गाइडलाइन्स. 

मेल कैंडीडेट्स के लिए NEET 2024 ड्रेस कोड:

  • मेल कैंडीडेट्स को एग्जाम के दिन केवल आधी बाजू की शर्ट और टी-शर्ट पहनने की अनुमति दी जाएगी.

  • जेब वाले पैंट या ट्राउजर पहनी जा सकती है और ये सिंपल होनी चाहिए. 

  • जिप पॉकेट, बड़े बटन, सेक्विन या कढ़ाई वाले कपड़े नहीं पहनने हैं. 

  • हल्के और सिंपल कपड़े पहनने हैं. 

फीमेल कैंडीडेट्स के लिए NEET 2024 ड्रेस कोड:

  • फीमेल कैंडीडेट्स को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनने की अनुमति नहीं है. हल्के कलर की डेनिम जीन्स और आधी आस्तीन वाली टी-शर्ट पहनी जा सकती है.

  • ब्रोच, फूल, बैज, या जीन्स, नोज-पिन, हार, ब्रेसलेट की अनुमति नहीं है.

  • स्लिपर्स और सैंडल्स कम हील की होना चाहिए. शूज नहीं पहन सकते हैं. 

  • पर्स, बेल्ट, कैप, ताबीज, हेयरबैंड, हेयरपिन, हैंडबैग, चश्मा वर्जित है.

छात्रों को एग्जाम के दिन से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स को ठीक तरह से रख लेना चाहिए. प्रवेश पत्र जरूर रखें. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्टेशनरी, खाने-पीने का सामान और निजी सामान लाने की अनुमति नहीं है. लेकिन जो बच्चे डायबटिक हैं उन्हें शुगर टैबलेट्स फल और ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने की अनुमति है.