UPSC CMS Admit Card Out: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Exam 2025) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट इस कठिन परीक्षा में शामिल होने वाले हैं अपना अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको पूरा प्रोसेस भी हमने बताया है.
इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में मेडिकल ऑफिसर के कुल 705 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए अब फटाफट रिवीजन और जरूरी दिशा-निर्देशों को समझना बेहद जरूरी है.
UPSC CMS 2025 परीक्षा को देशभर में आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा इसी महीने 20 जुलाई 2025 को ली जाएगी. देशभर में इसके सेंटर को तैयार किया जा रहा है. दो शिफ्ट परीक्षा का आयोजन होगा.
पहली पाली: इसके लिए विभाग की ओर से सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक का समय रखा गया है.
दूसरी पाली: दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक
एडमिट जारी होने के बाद आपको परीक्षा के लिए अपनी तैयारी तेज करनी होगी. यहां हम आपको कुछ अहम जानकारी दे रहे हैं. जिसका ख्याल आपको परीक्षा वाले रखना होगा.
UPSC CMS 2025 की परीक्षा देश के लाखों मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है. समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और निर्देशों का पालन कर परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.