India Daily Webstory

जेल वार्डर से लेकर PGT तक 2,000+ सरकारी नौकरियों का सुनहरा मौका


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/08 14:51:40 IST
 1. भर्ती की कुल रिक्तियां

1. भर्ती की कुल रिक्तियां

    DSSSB ने 2,119 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है, जिनमें सबसे अधिक 1,676 पद जेल वार्डर के हैं. इसके अलावा PGT, तकनीशियन और अन्य विभागीय पद भी शामिल हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
2. आवेदन की तारीखें

2. आवेदन की तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं और 7 अगस्त 2025 अंतिम तारीख है. अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए पहले ही आवेदन कर लें.

India Daily
Credit: Pinterest
3. पात्रता मानदंड

3. पात्रता मानदंड

    जेल वार्डर पद के लिए उम्मीदवार का 10+2 पास होना जरूरी है. उम्र 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए छूट मिलेगी.

India Daily
Credit: Pinterest
 4. शारीरिक योग्यता

4. शारीरिक योग्यता

    जेल वार्डर पद के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और छाती 81-85 सेमी होनी चाहिए. PET और PST के दौरान लंबी कूद, ऊंची कूद और दौड़ कराई जाएगी.

India Daily
Credit: Pinterest
5. वेतनमान और भत्ते

5. वेतनमान और भत्ते

    वेतन ₹21,700 से ₹69,100 के बीच होगा. साथ ही सरकारी भत्ते भी मिलेंगे. यह स्थिर और आकर्षक सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है.

India Daily
Credit: Pinterest
6. चयन प्रक्रिया

6. चयन प्रक्रिया

    भर्ती में लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल हैं. लिखित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.

India Daily
Credit: Pinterest
7. ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

7. ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

    DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें. फोटो, सिग्नेचर, प्रमाण पत्र और ID की स्कैन कॉपी पहले से तैयार रखें.

India Daily
Credit: Pinterest
8. DSSSB पोर्टल पर जानकारी

8. DSSSB पोर्टल पर जानकारी

    सभी पोस्ट की विस्तृत जानकारी, पोस्ट कोड और विभाग DSSSB पोर्टल पर उपलब्ध हैं. यहां से पूरा नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
9. तैयारी की रणनीति

9. तैयारी की रणनीति

    अभ्यर्थियों को DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट से सिलेबस, पिछले वर्ष के पेपर और अपडेट्स पर नजर रखनी चाहिए और समय रहते तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories