हर घंटे 2200 रुपये तक की कमाई, अमेरिका में स्टूडेंट्स के लिए ये 5 पार्ट-टाइम जॉब हैं सबसे फायदेमंद

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे विदेशी छात्रों के लिए पार्ट-टाइम जॉब पढ़ाई के साथ खर्च संभालने का बड़ा सहारा होती है. नियमों के अनुसार स्टूडेंट्स क्लास के दौरान हफ्ते में 20 घंटे काम कर सकते हैं.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: अमेरिका में पढ़ाई करना विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा सपना होता है, लेकिन इसकी लागत भी काफी ज्यादा होती है. ट्यूशन फीस के साथ रहने, खाने और ट्रांसपोर्ट जैसे खर्च कई बार स्टूडेंट्स पर बोझ बन जाते हैं. इसी वजह से ज्यादातर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम जॉब करते हैं, ताकि वे अपने रोजमर्रा के खर्च आसानी से मैनेज कर सकें.

अमेरिकी नियमों के अनुसार क्लास चलने के दौरान स्टूडेंट्स को हफ्ते में 20 घंटे तक काम करने की अनुमति होती है, जबकि छुट्टियों में वे फुल-टाइम काम कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि अमेरिका में कई पार्ट-टाइम जॉब ऐसी हैं, जो न सिर्फ अनुभव देती हैं बल्कि घंटे के हिसाब से अच्छी सैलरी भी ऑफर करती हैं.

लाइब्रेरी पेज की नौकरी

अगर आपको शांत माहौल में काम करना पसंद है, तो लाइब्रेरी पेज की नौकरी एक अच्छा विकल्प हो सकती है. इस काम में लाइब्रेरियन की मदद करना, किताबें ढूंढने में स्टूडेंट्स की सहायता करना और लाइब्रेरी इवेंट की तैयारी शामिल होती है. यह जॉब पढ़ाई के साथ बैलेंस बनाने में मदद करती है. लाइब्रेरी पेज के तौर पर स्टूडेंट्स को हर घंटे करीब 14.44 डॉलर, यानी लगभग 1300 रुपये मिलते हैं.

टीचर्स असिस्टेंट बनकर अनुभव

टीचर्स असिस्टेंट की नौकरी उन छात्रों के लिए फायदेमंद होती है, जो अपने विषय की गहरी समझ बनाना चाहते हैं. इसमें सेमिनार कराना, लैब सेशन संभालना, कोर्स मटेरियल तैयार करना और प्रोफेसर की मदद करना शामिल होता है. यह जॉब रिज्यूमे को मजबूत बनाती है. टीचर्स असिस्टेंट को हर घंटे करीब 16.78 डॉलर, यानी लगभग 1500 रुपये की कमाई होती है.

रिटेल सेल्स एसोसिएट का विकल्प

जो स्टूडेंट लोगों से बातचीत करना पसंद करते हैं, उनके लिए रिटेल सेल्स एसोसिएट की नौकरी बेहतर मानी जाती है. इसमें ग्राहकों की मदद करना, खरीदारी से जुड़े सवालों का जवाब देना और ट्रांजेक्शन संभालना शामिल होता है. यह जॉब कम्युनिकेशन स्किल को मजबूत करती है. इस काम के लिए स्टूडेंट्स को हर घंटे लगभग 15.35 डॉलर, यानी 1400 रुपये मिल सकते हैं.

प्रोडक्शन असिस्टेंट की जॉब

इवेंट मैनेजमेंट और मीडिया में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए प्रोडक्शन असिस्टेंट की नौकरी अच्छी रहती है. इसमें फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री और कैंपस इवेंट से जुड़े काम देखने होते हैं. यह जॉब नेटवर्किंग के मौके भी देती है. प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर पर स्टूडेंट्स को हर घंटे करीब 18.01 डॉलर, यानी लगभग 1650 रुपये की सैलरी मिल सकती है.

ट्यूटर बनकर सबसे ज्यादा कमाई

अगर आपको पढ़ाना पसंद है, तो ट्यूटर बनना सबसे ज्यादा कमाई वाला पार्ट-टाइम जॉब साबित हो सकता है. इसमें स्टूडेंट्स को पढ़ाना, स्टडी मटेरियल तैयार करना और जरूरी रिसोर्स समझाना शामिल होता है. ट्यूटर के तौर पर स्टूडेंट्स हर घंटे करीब 23.78 डॉलर, यानी लगभग 2200 रुपये तक कमा सकते हैं, जो पार्ट-टाइम जॉब में सबसे ज्यादा मानी जाती है.