menu-icon
India Daily

SSC MTS 2025: मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पद पर निकली भर्ती, जानिए कब, कैसे और कहां करें अप्लाई

ऐसे उम्मीदवार जो लंबे समय से SSC MTS परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब समय आ गया है कि वे तैयारियों को अंतिम रूप दें. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 24 जुलाई 2025 तक चलेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC MTS 2025
Courtesy: Pinterest

SSC MTS 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आ गया है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई पदों पर भयंकर भर्ती निकाली है. यह भर्ती मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC और CBN) के पोस्ट के लिए है. भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिस के अनुसार फिलहाल इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से हवलदार के 1075 खाली पदों को भरा जाएगा. वहीं एमटीएस पदों की संख्या जल्द घोषित की जाएगी.

ऐसे उम्मीदवार जो लंबे समय से SSC MTS परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए अब समय आ गया है कि वे तैयारियों को अंतिम रूप दें. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 24 जुलाई 2025 तक चलेगी. आइए जानते हैं इससे जुड़ी अहम जानकारी.

आवेदन की तारीखें और फीस

  • आवेदन की आखिरी तारीख: 24 जुलाई 2025
  • फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 25 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक
  • फॉर्म सुधार की विंडो: 29 से 31 जुलाई तक
  • परीक्षा की तारीख: 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच

फीस

  • जनरल/OBC उम्मीदवार: ₹100
  • महिला/SC/ST/PwBD/ESM उम्मीदवार: फीस माफ

योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.

आयु सीमा;

  • एमटीएस के लिए: 18 से 25 साल
  • हवलदार के लिए: 18 से 27 साल
  • (आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट मिलेगी.)

चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

SSC MTS भर्ती में तीन चरण होंगे;

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)
  • फिजिकल टेस्ट (PET/PST) – सिर्फ हवलदार पद के लिए

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

चयन के बाद अभ्यर्थियों को 7वें वेतन आयोग के लेवल-1 के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

परीक्षा का तरीका

  • परीक्षा दो सत्रों में होगी-हर सत्र के लिए 45 मिनट
  • कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे
  • परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी

अधिक जानकारी के लिए विभाग के आधिकारिक वेबासइट पर जाएं.