Indian Air Force Jobs: अगर आप भारतीय वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार करीब 2,500 पदों पर भर्ती की जाएगी. पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी और परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.
इस भर्ती के ज़रिए युवाओं को चार साल की सेवा के साथ-साथ सेवा निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता भी मिलेगी. चलिए जान लेते हैं परीक्षा से जुड़ी हर छोटी -बड़ी डिटेल के बारे में.
अधिसूचना जारी करने की तिथि | 25 जून 2025 |
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि | 11 जुलाई 2025 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2025 |
परीक्षा तिथि | 25 सितंबर 2025 |
प्रवेश पत्र | परीक्षा से लगभग 7 से 10 दिन पहले |
इस भर्ती में वही युवा आवेदन कर सकते हैं जो आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और राष्ट्रीयता से जुड़े मानदंडों को पूरा करते हों. पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें.
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
विषय: विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी, लॉजिकल रीजनिंग आदि.
समय: विषय के अनुसार 45 से 60 मिनट
अभ्यर्थियों को इन चरणों से होकर गुजरना होगा;
अग्निवीर वायु की नौकरी 4 साल की होगी. सेवा समाप्ति पर ₹10.08 लाख सेवा निधि दी जाएगी. साथ ही, भविष्य में स्थायी भर्ती में प्राथमिकता भी मिल सकती है.