menu-icon
India Daily

Agniveer Vayu Bharti 2025: नौकरी, सम्मान और देश की सेवा करने का मौका! 11 जुलाई से शुरू होगा आवेदन

अग्निवीर वायु की नौकरी 4 साल की होगी. सेवा समाप्ति पर ₹10.08 लाख सेवा निधि दी जाएगी. साथ ही, भविष्य में स्थायी भर्ती में प्राथमिकता भी मिल सकती है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Indian Air Force
Courtesy: Pinterest

Indian Air Force Jobs: अगर आप भारतीय वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है. इस बार करीब 2,500 पदों पर भर्ती की जाएगी. पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू होगी और परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

इस भर्ती के ज़रिए युवाओं को चार साल की सेवा के साथ-साथ सेवा निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता भी मिलेगी. चलिए जान लेते हैं परीक्षा से जुड़ी हर छोटी -बड़ी डिटेल के बारे में. 

पंजीकरण और परीक्षा की तारीखें

अधिसूचना जारी करने की तिथि 25 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि 11 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि 25 सितंबर 2025
प्रवेश पत्र परीक्षा से लगभग 7 से 10 दिन पहले

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में वही युवा आवेदन कर सकते हैं जो आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और राष्ट्रीयता से जुड़े मानदंडों को पूरा करते हों. पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें.

कैसे होगा आवेदन?

  • आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में होगा. वेबसाइट: agnipathvayu.cdac.in
  • आवेदन शुल्क: ₹550
  • आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालना जरूरी है.

 कैसी होगी परीक्षा?

परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
विषय: विज्ञान, गणित, अंग्रेज़ी, लॉजिकल रीजनिंग आदि.
समय: विषय के अनुसार 45 से 60 मिनट

क्या होगी चयन प्रक्रिया?

अभ्यर्थियों को इन चरणों से होकर गुजरना होगा;

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • मेरिट लिस्ट

 जॉब की अवधि और लाभ

अग्निवीर वायु की नौकरी 4 साल की होगी. सेवा समाप्ति पर ₹10.08 लाख सेवा निधि दी जाएगी. साथ ही, भविष्य में स्थायी भर्ती में प्राथमिकता भी मिल सकती है.

ध्यान रखें ये बातें

  • आवेदन केवल वेबसाइट से करें
  • कोई गलती न हो, फॉर्म ध्यान से भरें
  • सभी ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार रखें