RSMSSB स्टेनोग्राफर फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Reepu Kumari
2025/06/26 13:38:13 IST
1. एडमिट कार्ड आज हो गया जारी
RSMSSB ने स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II के फेज-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले चरण की परीक्षा पास की थी, वे अब स्टेनोग्राफी स्किल टेस्ट में शामिल होंगे.
Credit: Pinterest2. ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
उम्मीदवार को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर Admit Card सेक्शन में जाना है. फिर भर्ती का चयन करके, SSO ID या रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. लॉगिन के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा जिसे डाउनलोड करें और प्रिंट लें.
Credit: Pinterest3. परीक्षा 29 जून को दो शिफ्ट में
फेज-2 परीक्षा 29 जून 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10:00 से 11:30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से 4:20 बजे तक चलेगी. परीक्षा केंद्र की रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड में होगा.
Credit: Pinterest4. कुल 474 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 474 पदों पर स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-I और II के लिए चयन किया जाएगा. यह एक राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा है जिसमें हजारों उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं.
Credit: Pinterest5. स्किल टेस्ट की अहमियत
इस परीक्षा में टाइपिंग और शॉर्टहैंड की जांच की जाती है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी प्रैक्टिस पर फोकस करें क्योंकि चयन में स्किल टेस्ट का बहुत बड़ा रोल है.
Credit: Pinterest6. अंतिम चयन के लिए दोनों चरण जरूरी
केवल लिखित परीक्षा पास कर लेना काफी नहीं है. अंतिम चयन के लिए दोनों चरणों – लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट – में सफलता जरूरी है. इसलिए ये मौका आखिरी पड़ाव जैसा है.
Credit: Pinterest7. समय पालन अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने के लिए समय पर पहुंचना जरूरी है. देर होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए परीक्षा केंद्र पर समय से 30 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है.
Credit: Pinterest8. एडमिट कार्ड में दर्ज सभी निर्देश पढ़ें
एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां और निर्देश दिए गए हैं. इनमें दस्तावेज, रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा की शर्तें आदि शामिल हैं. इनका पालन करना अनिवार्य है.
Credit: Pinterest9. गलती दिखे तो तुरंत करें संपर्क
अगर एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर या अन्य किसी भी जानकारी में गलती हो तो तुरंत RSMSSB हेल्पलाइन या ईमेल से संपर्क करें, ताकि समय रहते ठीक कराया जा सके.
Credit: Pinterest