नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों में SI बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अहम अपडेट सामने आया है. SSC ने 9 से 12 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित CPO पेपर-1 की उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. यह परीक्षा देश के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसमें हजारों उम्मीदवार शामिल हुए. अब उम्मीदवार अपने दिए गए जवाब और सही उत्तर का मिलान कर सकते हैं. आयोग ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन और पारदर्शी रखा है.
उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से लॉगिन कर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही आयोग ने गलत उत्तर को चुनौती देने के लिए आपत्ति विंडो भी खोल दी है. यह मौका सीमित समय के लिए है, इसलिए विशेषज्ञ छात्रों को सलाह दे रहे हैं कि वे हर उत्तर को ध्यान से जांचें. समय सीमा के बाद किसी भी व्यक्तिगत अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. यह प्रक्रिया 2026 भर्ती चक्र से पहले एक महत्वपूर्ण चरण है.
SSC CPO पेपर-1 का आयोजन 9 से 12 दिसंबर 2025 के बीच पूरे भारत में किया गया था. परीक्षा खत्म होने के 13 दिन बाद 25 दिसंबर 2025 को आयोग ने टेंटेटिव आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट पोर्टल पर लाइव कर दी. उम्मीदवार अब अपने उत्तरों का विश्लेषण कर सकते हैं. आयोग ने साफ कहा है कि यह उत्तर कुंजी फिलहाल अस्थायी है और आपत्तियों के बाद ही अंतिम आंसर-की जारी की जाएगी. इसलिए यह चरण मूल्यांकन के लिहाज से बेहद अहम है.
जो उम्मीदवार आंसर-की में दिए गए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, वे 27 दिसंबर 2025, शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. यह विंडो सिर्फ सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है. समय सीमा खत्म होने के बाद रिस्पॉन्स शीट और अस्थायी आंसर-की हटा दी जाएंगी. इसके बाद किसी भी अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जाएगा, चाहे कारण कुछ भी हो. इसलिए छात्रों को सलाह है कि वे प्रमाण के साथ ही चुनौती दर्ज करें.
SSC ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि 27 दिसंबर 2025, शाम 6 बजे के बाद टेंटेटिव आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट तक पहुंच बंद कर दी जाएगी. इसके बाद व्यक्तिगत रूप से भेजी गई किसी भी आपत्ति या अनुरोध पर विचार नहीं होगा. आयोग का मानना है कि यह सख्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और व्यवस्थित रखने के लिए जरूरी है. उम्मीदवार केवल पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के जरिए ही आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. गलत जानकारी या बिना प्रमाण वाली चुनौती मान्य नहीं होगी.
उम्मीदवार सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. लॉगिन के बाद CPO पेपर-1 आंसर-की वाले सेक्शन पर क्लिक करें. आंसर-की PDF फॉर्म में स्क्रीन पर खुलेगी, जिसमें सही उत्तर और उम्मीदवार द्वारा भरे गए जवाब दोनों मौजूद होंगे. PDF को डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें. यह प्रक्रिया मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर आसानी से पूरी की जा सकती है.
आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग अंतिम आंसर-की जारी करेगा. यही अंतिम कुंजी रिजल्ट मूल्यांकन का आधार बनेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि यह चरण उम्मीदवारों को अपनी तैयारी और प्रदर्शन की सटीक स्थिति समझने में मदद करेगा. NCR समेत पूरे देश के उम्मीदवार इस अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं. आयोग जल्द ही समीक्षा पूरी कर परिणाम प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा. छात्रों के लिए यह समय सतर्क जांच और सही निर्णय लेने का है.