menu-icon
India Daily

SSC Exam 2024: एसएससी परीक्षा पर घमासान, गड़बड़ी के बाद एग्जाम कैंसिल? चेयरमैन ने बताया अब आगे क्या

SSC Exam 2024: यह पहली बार नहीं है जब SSC परीक्षाओं में अनियमितताएं हुई हों. पहले भी स्टेनोग्राफर परीक्षा और 13वें चरण की परीक्षा में गड़बड़ियों के चलते छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा आंदोलन किया था.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SSC Exam 2024
Courtesy: Pinterest

SSC Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024, जो शनिवार को देशभर में आयोजित की गई थी, कई केंद्रों पर गड़बड़ियों और तकनीकी खामियों की वजह से विवादों में घिर गई. हजारों अभ्यर्थियों ने समय पर केंद्रों पर पहुंचने के बावजूद परीक्षा देने से वंचित होने का आरोप लगाया. गुरुग्राम, जम्मू और जयपुर सहित कई जगहों से परीक्षा बाधित होने की खबरें सामने आईं, जिससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. कई केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों ने नारेबाजी भी की.

मामले ने तूल पकड़ते ही SSC चेयरमैन एस गोपालकृष्णन सामने आए और सफाई दी. उन्होंने कहा कि देशभर में 227 केंद्रों पर परीक्षा कराई गई थी, जिनमें से 215 में परीक्षा सुचारू रूप से हुई. हालांकि गुड़गांव के एमएम केंद्र सहित 12 केंद्रों पर तकनीकी खराबी और कुप्रबंधन की वजह से परीक्षा प्रभावित हुई. चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि अगले 10 दिनों के भीतर दिल्ली-एनसीआर में नए परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए जाएंगे और अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा का मौका मिलेगा.

कई केंद्रों पर गड़बड़ी

गुरुग्राम में छात्रों ने सर्वर डाउन होने की शिकायत की. जम्मू में अचानक परीक्षा रद्द कर दी गई, वहीं जयपुर के एक केंद्र पर पुलिस की मौजूदगी में हालात संभालने पड़े.

चेयरमैन की सफाई

एस गोपालकृष्णन ने कहा कि परीक्षा रद्द करने का अधिकार केवल SSC को है, न कि व्यक्तिगत केंद्रों को. उन्होंने माना कि पुराने उपकरणों और नेटवर्क की वजह से समस्या आई.

उम्मीदवारों की परेशानी

अभ्यर्थियों का कहना है कि सर्वर बार-बार फेल हो रहा था, स्क्रीन ब्लैंक हो जाती थी और बार-बार लॉगइन करना पड़ रहा था. कई बार तो पूरी पालियां ही रद्द करनी पड़ीं.

पहले भी उठ चुकी हैं शिकायतें

यह पहली बार नहीं है जब SSC परीक्षाओं में अनियमितताएं हुई हों. पहले भी स्टेनोग्राफर परीक्षा और 13वें चरण की परीक्षा में गड़बड़ियों के चलते छात्रों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़ा आंदोलन किया था.

अब कब होगी परीक्षा?

SSC ने साफ किया है कि प्रभावित केंद्रों पर परीक्षा दोबारा कराई जाएगी. इसके लिए नए केंद्रों का आवंटन अगले 10 दिनों के भीतर किया जाएगा. आयोग ने कहा कि निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.