MPPSC Result 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा 2024 का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया, जिसका लंबे समय से अभ्यर्थियों को इंतजार था. इस बार परीक्षा में श्योपुर जिले के विजयपुर निवासी 24 वर्षीय देवांशु शिवहरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप किया है. डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए देवांशु ने कुल 953 अंक हासिल किए हैं. वहीं सागर जिले की देवरी तहसील के ऋषव अवस्थी ने 945.50 अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
रिजल्ट में इस बार महिलाओं ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. डिप्टी कलेक्टर के 13 पदों में से 5 पदों पर महिलाओं ने सफलता हासिल की है. कुल मिलाकर इस परीक्षा में 110 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है, जिससे राज्य सेवा में नई ऊर्जा और उम्मीदें जुड़ गई हैं.
श्योपुर के देवांशु शिवहरे दूसरी बार MPPSC में अपनी सफलता दर्ज करा चुके हैं. उन्होंने 2022 में भी परीक्षा क्रैक की थी और वाणिज्य-कर निरीक्षक पद पर चयनित हुए थे. इस बार उन्होंने डिप्टी कलेक्टर रैंक पर टॉप किया है.
सागर जिले के ऋषव अवस्थी ने 945.50 अंक पाकर दूसरी रैंक हासिल की है. उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा बनी है.
डिप्टी कलेक्टर के 13 पदों में से 5 महिलाओं ने सफलता अर्जित की है, जो राज्य सेवा में महिला भागीदारी का मजबूत संकेत है.
इस साल कुल 110 उम्मीदवारों ने MPPSC परीक्षा 2024 के फाइनल रिजल्ट में जगह बनाई है. चयनित अभ्यर्थियों को अब राज्य प्रशासन में नई जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा.
MPPSC परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट अभ्यर्थियों के लिए लंबे इंतजार के बाद आया है. रिजल्ट घोषित होने के साथ ही परीक्षार्थियों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
नए चयनित अफसर अब राज्य सेवा में प्रशासनिक जिम्मेदारियों को संभालेंगे. इससे शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा और पारदर्शिता आने की उम्मीद है.
देवांशु शिवहरे की यह सफलता उनकी निरंतर मेहनत और लगन का परिणाम है. उन्होंने लगातार दूसरी बार MPPSC में अपनी क्षमता साबित की है.
देवांशु और ऋषव की सफलता युवाओं को यह संदेश देती है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चयनित उम्मीदवार अब राज्य प्रशासन की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.