इन शॉर्ट टर्म कोर्स को कर बनें योगा ट्रेनर, मोटी कमाई के साथ रहें लाइफटाइम फिट
योग के चमत्कारिक शारीरिक और मानसिक लाभों को देखते हुए पूरी दुनिया में योग के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है. आज योग की शिक्षा देने के लिए दुनियाभर में स्कूल और कॉलेज खोले जा रहे हैं. आप कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज को कर एक योगा ट्रेनर या शिक्षक बन सकते हैं और इन योगा संस्थानों में अपनी सेवाएं देकर मोटी कमाई कर सकते हैं.
How To Become A Yoga Trainer: पर्यावरण असंतुलन, असंतुलित दिनचर्या और असंतुलित खानपान के कारण जिस तरह से साल दर साल नई-नई बीमारियां जन्म ले रही है, उसको देखते हुए योग की महत्ता बढ़ गई है. वैज्ञानिकों ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि दैनिक योग क्रिया कर आप आजीवन एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
लोगों को भी योग की अहमियत समझ आने लगी है. जैसे-जैसे लोगों का योग की तरफ रुझान बढ़ रहा है वैसे-वैसे यह एक करियर ऑपर्चुनिटी का भी विकल्प बनकर उभरा है.
भारत सहित आज दुनियाभर में योगा ट्रेनर्स की डिमांड बढ़ रही है. योग शिक्षा के लिए स्कूल व कॉलेजों की स्थापना की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ने भी योग की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.
योग शिक्षकों के तौर पर करियर बनाने से दो फायदे होते हैं. इससे आमदनी होने के साथ साथ आप शारीरिक और मानसिक तौर पर अपने आपको फिट रख पाते हैं.
आज भारत में कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान लोगों को योगा ट्रेनर बनने की कोचिंग दे रहे हैं. आप भी इन कोर्सेज को कर योगा टीचर बन सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के बारे में...
आयुष मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, योग शिक्षक बनने के लिए आप निम्न कोर्स कर सकते हैं....
FCYSW- फाउंडेशन कोर्स इन योगा साइंस फॉर वेलनेस- यह दो महीने का एक पार्ट टाइम कोर्स है.
10वीं पास कोई भी छात्र इस कोर्स को कर सकता है.
CCYPI- सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा फॉर प्रोटोकॉल इन्सट्रक्शन. इस कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास चाहिये.
CYSSIG- सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा साइंस फॉर स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप. आयुष मंत्रालय ने दिव्यांग लोगों के लिए यह 4 महीने का कोर्स शुरू किया है.
DYT: डिप्लोमा इन योगा थैरेपी (DYT) यह एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है. 50% अंकों के साथ कोई भी ग्रेजुएट इस एक साल के कोर्स को कर सकता है और फिर योग शिक्षक बन सकता है.
DSC- डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग- योगासन- 50% अंकों के साथ कोई भी ग्रेजुएट इस एक साल के कोर्स को कर सकता है. कोर्स को करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप करना जरूरी है.
PGDYT: कोई भी स्नातक योग का गहराई से अध्ययन करने के लिए. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन योग थैरेपी का कोर्स कर सकता है. इस कोर्स की अवधि एक साल है.
M.Sc. अगर आपने 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया है तो आप योग में एमएससी कर सकते हैं.
B.Sc: 12वीं के बाद आप योग में बीएससी की डिग्री ले सकते हैं.
इन कोर्सेज को करने के बाद आप आयुर्वेदिक केंद्र, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, चिकित्सीय केंद्र, सरकारी अस्पताल, पुनर्वास केंद्र में आसानी से योग शिक्षक की नौकरी पा सकते हैं. अलग-अलग कोर्सेज में आपको प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षक, योग प्रशिक्षक, योग चिकित्सक, योग शिक्षक, शोधकर्ता, आयुर्वेदिक चिकित्सक, समग्र स्वास्थ्य प्रशिक्षक, माइंडफुलनेस मेडिटेशन प्रशिक्षक आदि की डिग्री या डिप्लोमा मिलता है.