कैसी दिखती है बिहार की नई नालंदा यूनिवर्सिटी?


India Daily Live
2024/06/19 12:36:09 IST

नालंदा यूनिवर्सिटी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के राजगीर में नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन किया है.

Credit: Twitter

PM मोदी ने की तारीफ

    इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय की तारीफ भी की.

Credit: Twitter

कक्षा में बैठने की क्षमता

    नालंदा यूनिवर्सिटी बनाने के लिए 1,749 करोड़ रुपये की लागत है. नए परिसर में 40 कक्षाओं के साथ दो शैक्षणिक ब्लॉक होंगे, जिसमें लगभग 1900 छात्रों की बैठने की कुल क्षमता होगी.

Credit: Twitter

हॉस्टेल

    नए परिसर में दो ऑडिटोरियम हैं. दोनों में 300 सीटों की क्षमता है. हॉस्टल में  लगभग 550 छात्र रह सकते हैं.

Credit: Twitter

सुविधाएं

    परिसर कई सुविधाएं प्रदान करता है जैसे एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र, 2000 व्यक्तियों तक की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर, एक फैकेलटी क्लब और एक स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स है.

Credit: Twitter

निर्माण

    नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का निर्माण 2017 में शुरू हुआ.

Credit: Twitter

डिजाइन

    परिसर को 'नेट ज़ीरो' ग्रीन कैंपस के रूप में डिजाइन किया गया है.

Credit: Twitter

कब हुआ स्थापित?

    बता दें, नालंदा यूनिवर्सिटी 5वीं शताब्दी में स्थापित हुआ था.

Credit: Twitter

यूनिवर्सिटी को दिया गया यह नाम

     2016 में नालंदा यूनिवर्सिटी को UN हेरिटेज साइट घोषित किया गया था.

Credit: Twitter
More Stories