share--v1

Sarkari Naukri: UP Metro में अफसर बनने का बड़ा मौका, इन-इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च से शुरू हो रहे हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन मांगी गई है.

auth-image
India Daily Live

Sarkari Naukri: सरकारी अफसर बनने की तैयारी में लगे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली हैं. UPMRC ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि किन-किन पदों पर यूपीएमआरसी ने भर्ती निकाली है और कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे?

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अलग-अलग पदों के लिए कुल 439 भर्तियां निकाली है. 20 मार्च से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है.

कब होंगी परीक्षाएं

इन पदों पर भर्ती के लिए 11 मई से लेकर 14 मई तक परीक्षाएं होनी है. एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए 1180 रुपये है. एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस 826 रुपये है.

यूपी मेट्रो की ओर से निकाली गई 439 पदों की भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम उम्र 28 साल होनी अनिवार्य है. कुछ वर्ग के लिए उम्र में विशेष छूट भी दी गई है.

किन पदों पर कितनी वैकेंसी?

असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के लिए 11 पदों पर भर्ती निकली है. असिस्टेंट मैनेजर एस एंड टी के लिए 06 पदों पर भर्ती निकली है.  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल या फिर इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए. एससी कैंडिडेट के लिए 50 फीसदी.

असिस्टेंट मैनेजर ऑपरेशन के लिए 03 पदों पर वैकेंसी निकली है. कैंडीडेट्स के पास इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट मैनेजर आईटी के 3 पदों पर वैकेंसी है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री या फिर कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट्स के 4 पदों पर वैकेंसी है. इसके लिए कैंडिडेट्स का सीए का एग्जाम पास होना अनिवार्य है.

असिस्टेंट मैनेजर आर्किटेक्ट के लिए 1 वैकेंसी है. इसके लिए कैंडिडेट के पास B.Arch की डिग्री 60 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए.

असिस्टेंट मैनेजर ह्यूमन रिसोर्स के 2 पदों पर वैकेंसी है. इसके लिए एमबीए इन एचआर या फिर पीजीडीएम इन एचआर की डिग्री होनी चाहिए.

असिस्टेंट मैनेजर पब्लिक रिलेशन के 1 पद पर वैकेंस ही. इसके लिए उम्मीदवार के पास मास कम्युनिकेशन में 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए.

इसके अलावा असिस्टेंट मैनेजर कंपनी सेक्रेटरी के 01, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 88, जूनियर इंजीनियर एस एंड टी के 44 पदों, स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के 155 पदों पर, अकाउंट असिस्टेंट के 08 पदों,ऑफिस असिस्टेंट एचआर के 04 पदों, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट के 04 पदों मेंटेनर इलेक्ट्रिकल के 78 पदों और मेंटेनर इन एस एंड टी के 26 पदों पर भर्ती निकली है.   

Also Read