menu-icon
India Daily

Rajasthan 4th Grade Result 2025: रिजल्ट जारी होने से पहले भारी ट्रैफिक के चलते क्रैश हुई वेबसाइट, अध्यक्ष ने नतीजों पर किया बड़ा खुलासा

चतुर्थ श्रेणी (4th ग्रेड) भर्ती 2025-26 का रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट से पहले ही वेबसाइट पर काफी ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिल रहा है.

Anuj
Edited By: Anuj
Rajasthan 4th Grade Result 2025: रिजल्ट जारी होने से पहले भारी ट्रैफिक के चलते क्रैश हुई वेबसाइट, अध्यक्ष ने नतीजों पर किया बड़ा खुलासा
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी (4th ग्रेड) भर्ती 2025-26 का रिजल्ट जारी होने में कम समय बचा है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और परिणाम 16 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा में राज्यभर से करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. लिखित परीक्षा का आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच किया गया था. यह भर्ती कुल 53,749 पदों के लिए की जा रही है, जिसे लेकर लंबे समय से उम्मीदवार परिणाम का इंतजार कर रहे थे.

रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. अभ्यर्थी अपने रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे. हालांकि, रिजल्ट से पहले ही वेबसाइट पर काफी ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिल रहा है. कई बार वेबसाइट खुल नहीं पा रही है या बार-बार क्रैश हो रही है. माना जा रहा है कि रिजल्ट अपलोड करने की प्रक्रिया के कारण ऐसा हो रहा है.

अध्यक्ष आलोक राज ने क्या कहा?

आरएसएसबी के अध्यक्ष आलोक राज ने ताजा जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया है कि परिणाम 16 जनवरी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. आलोक राज ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा चाहे अध्यक्ष हो, चाहे ऑफिसर हो या चाहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हो, सब सहकर्मी हो होते हैं. मुझे स्टाफ ने सलाह दी कि में अनऑफिशियली कट ऑफ जारी न करूं. अब प्रयास है ऑफिशली कटऑफ जारी करूं, जैसे ही करूंगा, बताऊंगा. उन्होंने आगे लिखा कि सब से करबद्ध रिक्वेस्ट है कि  16 जनवरी को शाम 5 बजे से पहले हमारी वेबसाइट पर न जाएं. 

अभ्यर्थियों से की अपील

उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की है कि 16 जनवरी को शाम 5 बजे से पहले वेबसाइट पर जाने की कोशिश न करें, ताकि सर्वर पर अनावश्यक दबाव न पड़े. इस समय सोशल मीडिया पर कई उम्मीदवार उनसे लगातार सवाल पूछ रहे हैं, जिनका वे जवाब भी दे रहे हैं.

मासिक मानदेय कितना होगा?

इस भर्ती प्रक्रिया में वही उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होंगे, जो लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दोनों चरण सफलतापूर्वक पास करेंगे. चयनित अभ्यर्थियों को चतुर्थ श्रेणी पद पर सातवें वेतनमान के पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार वेतन मिलेगा. परिवीक्षा काल के दौरान राज्य सरकार के नियमों के अनुसार मासिक मानदेय दिया जाएगा.

विशेष छूट का प्रावधान

कुछ विशेष परिस्थितियों में उम्मीदवार की नियुक्ति रद्द भी की जा सकती है. जैसे, यदि कोई विवाहित उम्मीदवार दहेज लेने का दोषी पाया जाता है. इसके अलावा, अगर किसी उम्मीदवार को पहले आरएसएसबी द्वारा फर्जी दस्तावेज, गलत जानकारी देने, तथ्य छिपाने या परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने का दोषी पाया गया हो.

ऐसे पुरुष उम्मीदवार जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नी हों, या ऐसी महिला उम्मीदवार जिसने पहले से विवाहित पुरुष से विवाह किया हो, उनकी नियुक्ति भी नियमों के अनुसार रद्द की जा सकती है, हालांकि कुछ मामलों में विशेष छूट का प्रावधान है.

लिखित परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे गए

लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामान्य गणित से कुल 120 प्रश्न पूछे गए थे. बोर्ड द्वारा पहले ही आंसर की जारी कर दी गई थी, जिसके आधार पर उम्मीदवार अपने अनुमानित अंक निकाल चुके हैं. अब सभी की नजरें अंतिम रिजल्ट और कट-ऑफ पर टिकी हुई हैं.