menu-icon
India Daily

RRB NTPC 2025: परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले जान लें ये ड्रेस और सामान से जुड़े सख्त नियम, नहीं तो पछताना पड़ेगा

परीक्षा में अनुशासन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए RRB द्वारा ये नियम बनाए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
RRB NTPC 2025
Courtesy: Pinterest

RRB NTPC 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित RRB NTPC 2025 परीक्षा (CBT-1) की शुरुआत हो चुकी है और यह परीक्षा 9 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. देशभर से 1 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा के लिए आवेदन किया है. RRB NTPC परीक्षा अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट दोनों स्तरों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें CBT-1 सभी पदों के लिए अनिवार्य है.

CBT-1 परीक्षा में 90 मिनट में 100 प्रश्न हल करने होंगे, जिनमें 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 30 गणित और 30 रीजनिंग से होंगे. इसमें एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. इस लेख में हम उन जरूरी निर्देशों और ड्रेस कोड की जानकारी दे रहे हैं, जिनका पालन न करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोका जा सकता है.

परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचें

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए शिफ्ट टाइम के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. रिपोर्टिंग समय परीक्षा से 30–60 मिनट पहले का होगा. गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा.

इन दस्तावेजों को जरूर साथ रखें

  • रंगीन प्रिंटेड एडमिट कार्ड

एक वैध सरकारी ID (जैसे आधार, वोटर ID, पैन कार्ड) – ओरिजिनल और फोटोकॉपी

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

PwBD कैंडिडेट्स के लिए वैध प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

ये चीजें न लेकर जाएं

परीक्षा हॉल में नीचे दी गई वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित हैं;

  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, हेडफोन, ब्लूटूथ
  • बैग, किताबें, फूड पैकेट, नोट्स
  • किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक या लिखित सामग्री

ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करें

  • भारी कपड़े, लेयर्ड ड्रेस, हुडेड जैकेट, बड़े बटन या ज़िप वाले कपड़े न पहनें
  • ज्वेलरी, घड़ी, चेन, अंगूठी आदि से बचें
  • मेटल वाले शूज की बजाय सिंपल चप्पल या सैंडल पहनें
  • हेडगियर केवल तभी पहनें जब एडमिट कार्ड में अनुमति दी गई हो

परीक्षा में अनुशासन और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए RRB द्वारा ये नियम बनाए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि परीक्षा के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.