MHA Recruitment 2025: हर कोई चाहता है कि उसके एक अच्छी नौकरी हो. जिसका सैलरी पैकेज दमदार हो. खास करके सरकारी नौकरी की चाहत हमारे देश में बहुत है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए अहम खबर है. गृह मंत्रालय की ओर से कई पदों पर अच्छी सैलरी के साथ वैकेंसी निकाली गई है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार यह भर्ती निदेशक यानि डायरेक्टर के पोस्ट पर की जाएगी. यहा हम आपको बताएंगे कि इस पोस्ट के लिए योग्यता क्या होगी. साथ ही इसकी भी जानकारी देंगे कि आप आवेदन कैसे कर पाएंगे सैलरी क्या होगी. आवेदन की लास्ट डेट के बारे में यहां जानकारी दी गई हेै.
जानकारी के मुताबिक इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से खुल 12 खाली पदों को भरा जाएगा. जो लोग यहां इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं और वो अगर पात्र हैं तो उनके लिए सुनहरा अवसर है.
गृह मंत्रालय के निदेशक पोस्ट पर भर्ती होने के लिए आपके पास रिलेटेड फील्ड में जरूरी शैक्षणिक डिग्री और अनुभव होना चाहिए.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि आवेदन ऑनलाइन नहीं होंगे. ऑफलाइन ही अप्लाई कर पाएंगे. कैसे आवेदन करना है इसके लिए आपको निर्धारित प्रारूप को फॉलो करना होगा. आवेदन फॉर्म भरकर मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ बताए गए एड्रेस पर भेजना है.
मंत्रालय की ओर से अभी के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. इसमें सिर्फ आवेदन से रिलेटेड शुरुआती जानकारी दी गई है. अधिक जानकारी के लिए आपको पूरा नोटिफिकेशन पढ़ना होगा.
समझ लें कि आपके पास 60 दिनों का समय है आवेदन करने के लिए. नियम के अनुसार नोटिस जारी होने वाली तारीख से लेकर 60 दिनों तक आवेदन करने की डेट होती है.
गृह मंत्रालय की ओर से अगर आप इन पदों पर हायर हो जाते हैं तो आपकी सैलरी 1,23,100 से लेकर 2,15, 900 रुपये प्रतिमाह होगी.