menu-icon
India Daily

RPSC School Lecturer admit card Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी किया स्कूल लेक्चरर भर्ती का एडमिट कार्ड, ऐसे करें चेक

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर ग्रुप 1 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Garima Singh
RPSC School Lecturer admit card Out
Courtesy: x

RPSC School Lecturer Group 1admit card Out: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्कूल लेक्चरर ग्रुप 1 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह महत्वपूर्ण घोषणा उन सभी उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पद के लिए आवेदन किया था. अब अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. इसके अलावा SSO पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) के माध्यम से भी हॉल टिकट प्राप्त किया जा सकता है

RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक किया जाएगा. आयोग ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक सेशन शुरू होने से 60 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है. आयोग ने साफ़ किया है कि निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. RPSC ने सलाह दी है, “अभ्यर्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच और पहचान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके.

पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को अपने साथ एक अपडेटेड ओरिजिनल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना होगा. यदि आधार कार्ड की फोटो पुरानी या अस्पष्ट है, तो अभ्यर्थी अन्य वैध फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या वोटर आईडी कार्ड ला सकते हैं. आयोग ने चेतावनी दी है, “स्पष्ट मूल फोटो पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

धोखाधड़ी से सावधान रहें

RPSC ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे किसी भी दलाल, बिचौलिए या सामाजिक कार्यकर्ता के बहकावे में न आएं. आयोग ने स्पष्ट किया, “यदि कोई व्यक्ति परीक्षा पास कराने के लिए रिश्वत या अन्य प्रलोभन का वादा करता है, तो इसकी सूचना तुरंत आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212, 2635255 पर दें.” अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं, जिसमें आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना, और चल-अचल संपत्ति की जब्ती शामिल है.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.

लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर “आरपीएससी स्कूल लेक्चरर ग्रुप 1 एडमिट कार्ड 2025” के लिंक पर क्लिक करें.

लॉगिन करें: अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.

एडमिट कार्ड देखें: स्क्रीन पर प्रदर्शित प्रवेश पत्र को जांच लें.

डाउनलोड और प्रिंट करें: भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.