RPF Constable Result 2025: अगर आप भी RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा में शामिल हुए थे तो यह आपके लिए अहम खबर है. बोर्ड की ओर से रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने RPF कांस्टेबल CBT परीक्षा को कंडक्ट करवाया था. ऑफिशियल रिपोर्ट की मानें तो परीक्षा में पूरे देशभर से करीब 22.96 लाख लोग शामिल हुए थे. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर आपको जाना होगा. रिजल्ट PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. RPF की ओर से जारी संयुक्त परिणाम PDF में श्रेणीवार कट-ऑफ अंक, कुल चयनित उम्मीदवारों की संख्या और योग्यता सूची शामिल है.
जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में है, उन्हें अब PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा) और PMT (शारीरिक मापदंड परीक्षण) के लिए बुलाया जाएगा. स्कोर कार्ड 20 जून से लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इस बार कुल 42143 उम्मीदवार CBT परीक्षा पास कर अगले चरण के लिए चुने गए हैं;