BPSC Teacher Vacancy 2025: अगर आप भी बिहार में रहकर सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है. बिहार सरकार की तरफ से विशेष विद्यालयों के लिए एक दो नहीं बल्कि 7हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने विशेष विद्यालयों (Special Schools) में हजारों शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है. आयोग ने कुल 7279 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये पद विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए भरे जा रहे हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को योग्यता, उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी होना जरूरी है. यहां हम आपको आवेदन से जुड़ी हर अहम जानकारी सरल भाषा में बता रहे हैं.
पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
- कक्षा 1 से 5 तक के लिए
- 10+2 (उच्चतर माध्यमिक) में न्यूनतम 50% अंक
- RCI मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (विशेष शिक्षा में)
- वैध CRR नंबर अनिवार्य
कक्षा 6 से 8 तक के लिए
- स्नातक में न्यूनतम 50% अंक
- RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में B.Ed या समकक्ष डिप्लोमा
- वैध CRR नंबर और न्यूनतम 6 माह का इंटर डिसएबिलिटी ट्रेनिंग
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु:
- अनारक्षित पुरुष: 37 वर्ष
- महिला/ओबीसी/ईबीसी: 40 वर्ष
- SC/ST (सभी): 42 वर्ष
- अधिकतम सेवा आयु: 60 वर्ष
चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा
- मेरिट लिस्ट
- इंटरव्यू
अंतिम चयन तीनों चरणों के प्रदर्शन पर आधारित होगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य/अन्य वर्ग: ₹750
- SC/ST/महिलाएं/40%+ दिव्यांग: ₹200
- भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
- अगले चरण में रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करें.
- फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें.
- सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट जरूर लें.