Job In Fashion Designing: आज के समय में युवाओं के बीच फैशन डिजाइनिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. लेकिन इस सेक्टर में करियर बनाना बिल्कुल आसान बात नहीं है. इस फील्ड में सक्सेसफुल करियर बनाने के लिए स्किल्स और टैलेंट होना बहुत जरूरी है. भारत में कई यूनिवर्सिटी है जो फैशन डिजाइनिंग का कोर्स सिखाते हैं. बता दें, भारत में UG और PG लेवल पर कोर्सेस शामिल हैं.
यह कोर्स कैंडिडेट को फैशन के बारे में जानकारी देते हैं और इसके हिसाब से ग्रूम करते हैं. ऐसे में अगर आप भी फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको फैशन डिजाइनर बनने के लिए आयु सीमा, योग्यता और सैलरी के बारे में बताएंगे.
फैशन डिजाइनर का कोर्स करने के लिए पाने के लिए कैंडिडेट को 12वीं क्लास में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को NID, DAT, UCEED और NIFT जैसे एग्जाम को क्लियर करना जरूरी है. यह कोर्स करने के लिए आयु सीमा 19 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
UG में फैशन डिजाइनिंग के कई कोर्स शामिल हैं. इसमें आप बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं. बता दें, सभी इंस्टीट्यूट्स में अलग-अलग कोर्स रहते हैं जिसकी ड्यूरेशन अलग होती है. बता दें, इन कोर्स की ड्यूरेशन 1-4 साल के बीच हो सकती है.
यह कोर्स करने के बाद कई फेमस ब्रांड में नौकरी पा सकते हैं. आप चाहें तो बुटीक या डिपार्टमेंटल स्टोर में भी नौकरी कर सकते हैं. इसके साथ आपको अरविंद मिल्स भारती वेलमार्ट, कोरियन, डिजाइन एन डेकोर जैसे बड़ी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं.
भारत में फैशन डिजाइनिंग के कई इंस्टिट्यूट हैं जहां आप अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं. NIFT दिल्ली, एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, NIFT मुंबई, सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन , NIFT बेंगलुरु जैसे कई बेस्ट इंस्टिट्यूट मौजूद हैं.