T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. सुपर 8 के जरिए सेमीफाइनल की तस्वीर साफ हो चुकी है. सबसे पहले इंग्लैंड ने क्वालीफाई किया, फिर साउथ अफ्रीका ने एंट्री मारी. टीम इंडिया का सुपर 4 में जाना लगभग तय हो चुका है. वहीं चौथे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोचक जंग है. 1 जून से शुरू हुए इस सीजन का खिताबी मैच 29 जून को होना है, जिसमें जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में 4 टीमें आपस में भिड़ेंगी. आइए जानते हैं कि अब तक जिन टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री की है, उनका प्रदर्शन कैसा रहा.
ग्रुप 2 से इन टीमों ने मारी एंट्री
1. साउथ अफ्रीका- ग्रुप 2 में नंबर वन रहते हुए अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. इस टीम ने ग्रुप स्टेज के चारों मैच जीते, फिर सुपर 8 के सभी यानी तीनों मैच अपने नाम किए. यह टीम अब तक इस सीजन अजेय है और खिताब जीतने की दावेदार मानी जा रही है.
2. इंग्लैंड- जोस बटलर की कप्तानी वाली ये टीम भी सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है. इंग्लैंड 2 बार की चैंपियन है और एक बार फिर वो खिताब जीतने की करीब पहुंच गई है. इंग्लैंड ने ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर रहते हुए सुपर 4 में जगह बनाई है. इस सीजन इस टीम ने कुल 7 मैच खेले. एक मैच बारिश के चलते धुल गया, 4 में उसे जीत मिली, जबकि 2 मैचों में हार झेलनी पड़ी.
Group stage topped ✅
Super eight group topped ✅
Will South Africa top it all? 🏆#WIvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/x2EwtBTQeP— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2024Also Read
ग्रुप 1 से भारत की एंट्री
ग्रुप 1 से टीम इंडिया 4 अंकों के साथ टॉप पर है. उसका सेमीफाइनल में जाना तय है. भारत ने अब तक 7 मैच खेले, जिनमें से 6 उसने जीते, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था. वहीं इस ग्रुप से दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच जंग.
कौन होगी दूसरी टीम?
ऑस्ट्रेलिया-अफगान के बीच जंग- दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोचक जंग है. आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अहम मैच है. इस मुकाबले में अगर कंगारू टीम जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लेगी. हारने पर सफर खत्म हो जाएगा. वहीं अफगानिस्तान अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतती है तो उसके सेमीफाइनल में जाने के चांस रहेंगे, अफगानिस्तान चाहेगी कि आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा दे ताकि उसका रास्ता साफ हो जाए. ऐसा हुआ तो अफगान टीम अगला मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी.